विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2019

इस सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए शख्स ने टाल दी अपनी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा...

मामूट्टी (Mammootty) की फिल्म 'ममंगम' (Mamangam) देखने के लिए उनके एक फैन ने अपनी शादी की तारीख ही बदल दी.

इस सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए शख्स ने टाल दी अपनी शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा...
मामूट्टी (Mammotty) की फिल्म देखने के लिए फैन ने बदली शादी की तारीख
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मामूट्टी की फिल्म को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त क्रेज
फैन ने फिल्म देखने के लिए बदली शादी की तारीख
21 नवंबर को रिलीज होगी मामूट्टी की फिल्म
नई दिल्ली:

सुपरस्टार मामूट्टी (Mammootty) ने अपनी फिल्मों के जरिए दक्षिणी सिनेमा में खूब नाम कमाया है. उनकी फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मामूट्टी की फिल्म देखने के लिए उनके एक फैन ने अपनी शादी की तारीख ही बदल दी. दरअसल, मामुट्टी का यह फैन अक्सर उनकी फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखता है और इस बार भी उसने मामूट्टी की फिल्म के लिए शादी की तारीख ही बदल डाली. 

कपिल शर्मा पर इस एक्ट्रेस ने लगाया ढंग से बिहेव न करने का आरोप, बोलीं- ऐसे लोगों को बहुत...Video Viral

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब केरल के मेमन नाम के फैन को पता चला कि उसके पसंदीदा स्टार मामूट्टी (Mammootty) की अपकमिंग फिल्म 'ममंगम' (Mamangam) की 21 नवंबर को रिलीज हो रही है और उसी दिन उसकी शादी होने वाली है. तब मेमन ने अपनी शादी की तारीख को बदलने का फैसला किया ताकि फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने से वह न चूके. मेमन ने 21 नवंबर के बदले 30 अक्टूबर को ही शादी कर ली ताकि वह अपनी नई नवेली दुल्हन को साथ में ले जाकर मामूट्टी की फिल्म को रिलीज के दिन ही देख सके.

Video: खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस में पंजाब की कैटरीना कैफ की बोलती की बंद, कहा- इसे ऐसा पति चाहिए जो...

बता दें कि सुपरस्टार मामूट्टी (Mammootty) की फिल्म 'ममंगम' (Mamangam) इसी महीने 21 तारीख को मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हो रही है. काव्या फिल्म कंपनी की यह फिल्म एम पद्मकुमार द्वारा निर्देशित और वेणु कन्नपिल्लई द्वारा निर्मित है. मीडिया खबरों के मुताबिक फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ रुपये है. 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: