Malaika Arora अपनी गर्ल गैंग के साथ यूं एन्जॉय करती दिखीं वीकेंड, देखें वायरल Photos

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने जबरदस्त फिटनेस और शानदार स्टाइल के लिए खूब चर्चित हैं. हालही में उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ वीकेंड पार्टी की थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने जबरदस्त फिटनेस और शानदार स्टाइल के लिए खूब चर्चित हैं. मलाइका भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा बनी रहती हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. हालही में उनकी कुछ फोटो सामने आई हैं, जिसमें वो अपनी गर्ल गैंग के साथ वीकेंड एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. मलाइका की ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

दोस्तों संग वीकेंड एन्जॉय करती आईं नजर

ये फोटो अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी महीप कपूर (Maheep Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इस गैंग ने वीकेंड पर पार्टी की थी, जिसमें कई सितारें मौजूद थे. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा के अलावा उनकी बहन अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा भी शामिल थे. इन फोटो के साथ महीप कपूर ने कैप्शन में लिखा है '#SaturdayNight photo dump'. वहीं महीप की इन फोटो पर श्वेता बच्चन ने कमेंट कर लिखा है 'Oh, yes, it's Ladies' Night And the feeling's right Oh, yes, it's Ladies' Night Oh, what a night … Meeperz you're THE ladies night specialist IMHO x'.

Advertisement

मलाइका के स्पेशल सॉन्ग

बता दें, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने स्पेशल सॉन्ग से बॉलीवुड में खूब लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने 'छैंया छैंया', 'अनारकली' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं. इसी के साथ उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. साथ ही मलाइका इंडिया गॉट टैलेंट और इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शो को जज कर चुकी हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?