Malaika Arora ने जिम में टफ वर्कआउट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैन्स बोले- अर्जुन को भी सिखा दो

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, उनका यह वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने वर्कआउट वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं. खुद को फिट रखने के लिए वह हैवी वर्कआउट को फॉलो करती हैं. आए दिन उनके जिम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. मलाइक अरोड़ा फिटनेस और स्टाइल से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हालही में उन्होंने जिम में टफ वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. 

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने यह वर्कआउट वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो जिम में अलग-अलग वर्कआउट करती दिखाई दे रही हैं. कभी वह ट्रेडमिल पर दौड़ती नजर आती हैं, तो कभी वह डंबल्स उठाती दिखाई देती हैं. वीडियो के बैकग्राउंट में अंग्रेजी गाना 'लेवल अप' सुनाई दे रहा है. वीडियो में उनकी स्फूर्ति देखने लायक है. वीडियो के साथ मलाइका ने कैप्शन में लिखा है 'चलना, दौड़ना, हिलना, सांस लेना, खिंचाव, फ्लेक्स करना, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 4 दिन दूर है! आप लोग क्या कर रहे हैं?' उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर फैन्स कमेंट करते हुए कहते हैं 'मेम अर्जुन को भी सिखा दो'. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के इस वीडियो को कुछ ही देर में 499 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

बता दें कि, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आखिरी बार इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज नजर आई थीं. इसी के साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने डांस और वर्कआउट वीडियो से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके इन वीडियो को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस