मलाइका अरोड़ा के लग्जरियस घर की फोटो देख लोगों की हो गई बोलती बंद, बोले- ये तो ड्रीम होम है

मलाइका अरोड़ा नए रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका के साथ अपने जीवन की एक झलक फैंस को दिखाएंगी. शो 5 दिसंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. शो के ऑनएयर होने से पहले मलाइका ने अपने सुपर स्टाइलिश मुंबई घर की एक झलक दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा ने मुंबई में अपने सुपर स्टाइलिश घर की एक झलक दिखाई
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा नए रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका के साथ अपने जीवन की एक झलक फैंस को दिखाएंगी. शो 5 दिसंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. शो के ऑनएयर होने से पहले मलाइका ने अपने सुपर स्टाइलिश मुंबई घर की एक झलक दिखाई है. डिज्नी + हॉटस्टार द्वारा खुलासा किया गया है कि मूविंग इन विद मलाइका की शूटिंग आज से शुरू हो रही है. यहां मलाइका अरोड़ा के घर से क्यूरेट की गई तस्वीरें सामने आई हैं, एंट्रेंस, उनके लिविंग रूम, बेडरूम, किचन के साथ-साथ उनकी वॉक-इन रुम की तस्वीरें शेयर की गई हैं.

इस बीच, मूविंग इन विद मलाइका 5 दिसंबर से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. 16-एपिसोड की यह सीरीज सोमवार से गुरुवार तक प्रसारित होगी. मलाइका अरोड़ा छैंया छैंया, मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली और हैलो हैलो जैसे लोकप्रिय गानों पर अपने डांस परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं.

मलाइका अरोड़ा एक्स मॉडल और वीजे भी रह चुकी हैं. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भारत के सर्वश्रेष्ठ डांस शोज नच बलिए, झलक दिखला जा और ज़रा नचके दिखा को जज भी किया है. उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट और सुपरमॉडल ऑफ द ईयर जैसे शो भी जज किए हैं. इसके अलावा, मलाइका अरोड़ा एक योग स्टूडियो, एक अपैरल परिधान ब्रांड और एक फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म भी चलाती हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका अरोड़ा सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान की एक्स वाइफ हैं. दोनों का एक बेटा है. वहीं मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE