जिम जाते वक्त बहुत थकी-थकी नजर आईं मलाइका अरोड़ा, फैन्स बोले- आज डक वॉक नहीं किया...देखें Video

जहां मलाइका अरोड़ा हर समय मीडिया को हंसते हुए और गर्मजोशी के साथ पोज देती हैं, वहीं इस वीडियो में वे काफी थकी-थकी नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जिम जाते वक्त बहुत थकी-थकी नजर आईं मलाइका अरोड़ा, फैन्स बोले- आज डक वॉक नहीं किया...देखें Video
मलाइका अरोड़ा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं और जिनके बारे में जानने को फैन्स एक्साटेड रहते हैं. मलाइका की फिटनेस के भी खूब दीवाने हैं. वे अक्सर जिम के बाहर पैपराजी को पोज देते हुए स्पॉट होती हैं. मलाइका का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने जिम की तरफ जाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में मलाइका अपने जिम वियर में नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी टोंड और फिट बॉडी देखते ही बन रही है.

बता दें, विरल भयानी के बॉलीवुड पैप नाम के पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. मलाइका वैसे तो हमेशा की तरह बहुत ग्लैमरस दिख रही हैं, लेकिन इस वीडियो में वे काफी उदास नजर आ रही हैं. मलाइका ने अपने चहरे पर मास्क लगा रखा है. जहां मलाइका हर समय मीडिया को हंसते हुए और गर्मजोशी के साथ पोज देती हैं, वहीं इस वीडियो में वे काफी थकी-थकी नजर आईं. मलाइका के वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘लगता है मैडम आज थक गई हैं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आज तो सही चल रही है ये'. वहीं एक ने लिखा है, ‘आज डक वॉक नहीं किया'. कुछ लोग मलाइका को गॉर्जियस और ब्यूटीफुल भी बुला रहे हैं. गौरतलब है कि मलाइका इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया है, जिसके बाद कपल अक्सर साथ-घूमते-फिरते स्पॉट होता है.

Advertisement

Dhamaka Trailer Review: जानें कैसा है Kartik Aaryan की 'धमाका' का ट्रेलर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam में बड़ी सफलता! 60 घंटे चले Operation में NSCN के 3 आतंकियों को किया ढेर | City Centre