मलाइका अरोड़ा काम से फुर्सत मिलते ही अपने गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर निकल गई हैं. इस बार जो लोकेशन उन्होंने चुनी शायद ये नाम आपने पहले सुना भी ना हो. दरअसल मलाइका अजरबैजान की राजधानी बाकू पहुंची हुई हैं. मलाइका ने वहां पहुंचते ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और अपनी स्टाइलिश वेकेशन की झलक दिखाई. पहली तस्वीर में वो एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल कोऑर्ड सेट में दिखीं. सूटकेस लेकर आते हुए मलाइका ने एकदम फिल्मी पोज दिया है. मलाइका ने एक तस्वीर में अपनी सभी फ्रेंड्स से भी मिलवाया इनमें एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर भी शामिल हैं. लुक की बात करें तो सब की सब काफी कूल लग रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, मेरी पसंद का परफेक्ट डे. बाकू में पहला दिन. ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. मलाइका के एक दोस्त रिक रॉय ने लिखा, अरे एक सूटकेस दिखाकर हमें बेवकूफ मत बनाओ. सच बताओ कि अपने साथ कितने ट्रंक्स लेकर गई हो. एक यूजर ने लिखा, अनारकली किधर चली. एक ने लिखा, अच्छा किया मैम हम भी मालदीव की फोटो देख देख कर बोर हो गए थे.
फैशन ही नहीं फिटनेस के मामले में भी इंस्पिरेशन हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा की वेकेशन फोटोज देखकर हर कोई उनके स्टाइल की तारीफ कर रहा है लेकिन मलाइका फिटनेस के मामले में एक इंस्पिरेशन हैं. जिम रुटीन की बात करें तो चाहे कुछ भी हो वो अपना डेली वर्क आउट कभी मिस नहीं करतीं. ये तो हमें रोज पैपराजी की मदद से पता चल ही जाता है. फिलहाल वह बाकू में चिल कर रही हैं तो जरूर मुंबई वाले उन्हें मिस कर रहे होंगे.