लेडी सिंघम काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे हैंडसम हंक

पैन इंडिया एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के पति क्या करते हैं और कब कपल की शादी हुई थी जानें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू की 10 फोटो
नई दिल्ली:

लेडी सिंघम काजल अग्रवाल अब एक बेटे की मां हैं और अपना मम्मा पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस फिल्मों में भी एक्टिव है. काजल ने साउथ सिनेमा और बॉलीवुड दोनों में ही काम करती हैं और इसके साथ-साथ अपनी छोटी और हैप्पी फैमिली को भी संभालती हैं. इसमें उनके बिजनेसमैन पति गौतम किचलू भी बहुत साथ देते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर आते हैं और कपल गोल सेट करने वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. काजल ने लॉकडाउन (2020) के बीच गौतम से शादी रचाई थी और शादी के दो साल बाद वह एक बेटे की मां बनी थीं. आइए देखते हैं काजल अग्रवाल के पति गौतम किचलू की ये 10 तस्वीरें.
 

काजल और गौतम ने साल 2020 में कोरोना काल के समय में प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी.
 

गौतम एक बिजनेसमैन और एक अच्छे पति भी. काजल अग्रवाल जब भी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर डालती हैं तो वो उसमें जरूर होते हैं.


इससे पता चलता है कि बिजनेस के साथ-साथ गौतम अपनी फैमिली को पूरा समय देते हैं.

Advertisement

गौतम किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हैं. वह इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से संबंधित एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'डेजर्न लिविंग' के मालिक हैं.

Advertisement

काजल के पति सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और अपने काम से संबंधित और पत्नी-बेटे संग तस्वीरें शेयर करते हैं.

Advertisement

काजल और गौतम 19 अप्रैल 2022 को पहली बार एक संतान के पेरेंट्स बने थे. उनके बेटे का नाम नील किचलू है.

Advertisement

गौतम और काजल ने पेरेंट्स बनने से पहले मेटरनिटी फोटोशूट से कई तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की थीं.

काजल के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार विष्णु मंचू, प्रभास और अक्षय की फिल्म कन्नप्पा में देखा गया था.

काजल की झोली में इंडिया की सबसे बड़े बजट फिल्म की रामायण भी है, जिसे 4000 करोड़ रुपये में तैयार किया जा रहा है.

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म में वह रावण (केजीएफ स्टार यश) की पत्नी मंदोदरी का रोल करेंगी. 

ये भी पढें-

जब शाहरुख-काजोल ने 'कुछ-कुछ होता है' पर किया था डांस, बिग बी ने बजाई तालियां तो सीट से खडे़ हो गए सलमान

राजेश खन्ना के नाती की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- नाना और पापा की तरह ही दमदार पर्सनालिटी

Featured Video Of The Day
Putin India Visit | Putin Exclusive Interview | India Russia: पुतिन ने माना Pakistan आतंक का आका