विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 16 : KGF का 16वें दिन भी जलवा जारी, इतने करोड़ का किया बिजनेस

केजीएफ के पहले पार्ट ने भी धूम मचा दी थी. वहीं दूसरे पार्ट ने भी लोगों की दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. केजीएफ चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) को लेकर लोगों में दीवानगी साफ देखी जा सकती है.

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 16 : KGF का 16वें दिन भी जलवा जारी, इतने करोड़ का किया बिजनेस
KGF का 16वें दिन भी जलवा जारी
नई दिल्ली:

केजीएफ के पहले पार्ट ने भी धूम मचा दी थी. वहीं दूसरे पार्ट ने भी लोगों की दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. केजीएफ चेप्टर 2 (KGF Chapter 2) को लेकर लोगों में दीवानगी साफ देखी जा सकती है. फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं और अभी भी सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए लोगों में एक्साइटमेंट देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी और सस्पेंस ने लोगों को पार्ट 3 रिलीज करने पर मजबूर कर दिया है. अब देखना होगा की तीसरे पार्ट में किन राज को खोला जाएगा. फिल्हाल तो बता दें की फिल्म की कमाई 16वें दिन भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. 

दुनिया भर में इतनी हुई कमाई 

  1. पहला दिन- 116 करोड़ रुपये
  2. दूसरा दिन - 90 करोड़ रुपये
  3. तीसरा दिन - 81 करोड़ रुपये
  4. चौथा दिन - 91.7 करोड़ रुपये
  5. पांचना दिन- 25.57  करोड़ रुपये
  6. छठा दिन -  19.52 करोड़ रुपये
  7. सातवां दिन - 33.00  करोड़ रुपये
  8. आठवां दिन- 13.58 करोड़ रुपये
  9. नौवें दिन- 23.35  करोड़ रुपये
  10. दसवां दिन- 36.45  करोड़ रुपये
  11. ग्यारहवां दिन- 45.35  करोड़ रुपये
  12. बारहवां दिन- 17.1  करोड़ रुपये
  13. तेरहवें दिन - 14.9  करोड़ रुपये
  14. चौदहवां दिन - 13.81  करोड़ रुपये
  15. पंद्रहवें दिन- 9.78 करोड़ रुपये

वहीं फिल्म के 16वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म शानदार केलेक्शन पर टिकी है. फिल्म ने 16वें दिन भारत में 7 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म ने अभी तक 689.58 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बता दें की केजीएफ में यश के साथ ही रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई है. वहीं फिल्म को लेकर उम्मीद  जताई जा रही है की फिल्म सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देगी. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं की KGF का तीसरा पार्ट भी जल्द बन सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com