विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

22 साल पहले शादी के दिन इतनी खुश थीं करिश्मा कपूर, सलमान-गोविंदा संग संजय ने खिंचवाई थी फोटो, किसने खींचे अक्षय के गाल...देखें VIDEO

कपूर खानदान से निकली पहली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. साल 2003 में हुई करिश्मा कपूर की शादी से पूरा परिवार खुश था, लेकिन शादी के 13 साल बाद ही संजय से उनका रिश्ता टूट गया.

22 साल पहले शादी के दिन इतनी खुश थीं करिश्मा कपूर, सलमान-गोविंदा संग संजय ने खिंचवाई थी फोटो, किसने खींचे अक्षय के गाल...देखें VIDEO
शादी में बेहद खुश थीं करिश्मा कपूर
नई दिल्ली:

कपूर खानदान से निकली पहली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. बीती 12 जून को दिल का दौरा पड़ने से उनके निधन की खबर आई थी. इस खबर को सुनने के बाद करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ बहन करिश्मा के यहां पहुंची थीं. करिश्मा और संजय का साल 2016 में तलाक हुआ था. तलाक के बाद संजय ने दूसरी शादी रचा ली, लेकिन करिश्मा ने सिंगल मदर बनने का फैसला लिया.

साल 2003 में हुई करिश्मा कपूर की शादी से पूरा परिवार खुश था, लेकिन शादी के 13 साल बाद ही संजय से उनका रिश्ता टूट गया. करिश्मा की शादी के वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपनी शादी के दिन करिश्मा कपूर कितनी खुश थीं.

शादी में बहुत खुश थीं करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर की शादी में पूरा बॉलीवुड उमड़ा था और कपूर खानदान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. इस वीडियो में देखेंगे करिश्मा की शादी में उनके को-स्टार समेत फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां पहुंची थी. इस वीडियो में सबसे पहले अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना संग दिख रहे हैं. इसके बाद हैट लगाए अमरीश पुरी ने संजय-करिश्मा को आशीर्वाद दिया था. गोविंदा और सलमान खान ने शादी में मस्ती की थी और फिर वेडिंग कपल के साथ तस्वीरें क्लिक कराई. इसके बाद जैकी श्रॉफ, फैमिली के साथ चंकी पांडे भी पहुंचे थे. क्लिप में श्रीदेवी को अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ मेहंदी लगवाते हुए देखा जा रहा है.
 

करिश्मा-संजय की शादी में स्टार गेस्ट

करिश्मा-संजय की शादी में विवेक ओबेरॉय, सोहेल खान, शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व क्रिकेटर मो. अजहरुद्दीन अपनी स्टार वाइफ संगीता बिजलानी संग पहुंचे थे. बता दें, करिश्मा की शादी में रणबीर कपूर और करीना कपूर ने पूरा काम संभाला था और भाई-बहन की यह जोड़ी ही करिश्मा को वेडिंग स्टेज तक लेकर गई थी. करिश्मा और संजय की शादी 29 सितंबर 2003 को हुई थी. साल 2016 में यह कपल आपसी अनबन के चलते अलग हो गया था. इसके बाद करिश्मा को तलाक लेने पर एलिमनी में मोटी रकम मिली. करिश्मा कपूर आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और अपने दोनों बच्चों को अकेले ही पाल रही हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com