विज्ञापन

इतनी बड़ी हो गई करिश्मा कपूर की बेटी, लेटेस्ट वीडियो देख कहेंगे छोटी लोलो

करिश्मा कपूर सिंगल मदर हैं. उन्होंने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले की है और अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं. बेटी समायरा मां जैसी होती जा रही हैं.

इतनी बड़ी हो गई करिश्मा कपूर की बेटी, लेटेस्ट वीडियो देख कहेंगे छोटी लोलो
करिश्मा की बेटी को देख फैन्स ने की तारीफ
नई दिल्ली:

90 के दशक में करिश्मा कपूर ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. करिश्मा ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. एक्ट्रेस जब पर्दे पर आईं तो लोग उनके दीवाने हो गए थे. उनकी फिल्में खूब चलीं. करिश्मा की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए थे. शादी के बाद करिश्मा ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. करिश्मा के दो बच्चे हैं जिनकी तलाक के बाद उन्होंने अकेले परवरिश की है. करिश्मा की बेटी समायरा अब बड़ी हो गई हैं. करिश्मा की बेटी समायरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें देखकर लग रहा है कि वो आगे चलकर एक्ट्रेस बन सकती हैं.

समायरा को पहचानना हुआ मुश्किल


समायरा जब भी मां के साथ कहीं नजर आती थीं तो वो छोटी सी क्यूट लगती थीं. अब समायरा बड़ी हो गई हैं और अपनी मां से भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं. समायरा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले करिश्मा कपूर किसी घर से बाहर निकलती हैं फिर उनके पीछे समायरा आती हैं. समायरा इतनी प्यारी लग रही हैं कि उनसे नजर नहीं हट रही हैं. समायरा ने ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहनी हुई है. कैजुअल लुक में बहुत प्यारी लग रही हैं.

फैंस ने किए कमेंट
करिश्मा और समायरा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, खूबसूरत तो हैं लेकिन करिश्मा अपनी उम्र में जैसी दिखती थीं, उससे बिलकुल भी मेल नहीं खातीं. दूसरे ने लिखा- वो इंडस्ट्री ज्वाइन करेगी. वहीं कुछ लोग करिश्मा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर आखिरी बार सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी के साथ  मर्डर मुबारक में नजर आईं थीं. उसके बाद वो कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं. करिश्मा डांस रियलिटी शो जज करती हैं. वहां पर वो कई बार फिल्मों से जुड़े पुराने किस्से सुनाती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com