विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2022

करीना और सैफ के लाडले तैमूर ने ताइक्वांडो की जमकर की प्रैक्टिस तो छोटे भाई जेह ने जो किया उसे देख आप भी कहेंगे वाह!

पटौदी खानदान के दो सुपर क्यूट छोटे नवाब वैसे तो अक्सर अपने मम्मी पापा के साथ कई जगहों पर स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन इस बार ये स्टार किड्स के साथ ना तो करीना कपूर खान है और ना ही सैफ अली खान.

करीना और सैफ के लाडले तैमूर ने ताइक्वांडो की जमकर की प्रैक्टिस तो छोटे भाई जेह ने जो किया उसे देख आप भी कहेंगे वाह!
पटौदी खानदान के Nawab's का ये अंदाज़ भी है निराला, देखें video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं.  कभी स्टाइलिश लुक के चलते करीना की चर्चा होती है तो कभी कपूर खानदान के गेट टुगेदर में उनके खूबसूरती के. लेकिन आज सुर्खियों में करीना कपूर खान नहीं बल्कि उनके दो सुपर क्यूट बच्चे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान और सैफ अली खान का एक प्लेयिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो को देख पैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

पटौदी खानदान के Nawab's का ये अंदाज़ भी है निराला 

पटौदी खानदान के दो सुपर क्यूट छोटे नवाब वैसे तो अक्सर अपने मम्मी पापा के साथ कई जगहों पर स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन इस बार ये स्टार किड्स के साथ ना तो मम्मी करीना कपूर खान है और ना ही पापा सैफ अली खान. इस बार दोनों दोस्तों के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों भाइयों का खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जहां तैमूर ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं जेह अपनी नैनी के साथ दौड़ते और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वे अपने बड़े भाई को प्रैक्टिस में बिलकुल भी डिस्टर्ब नहीं कर रहे हैं. प्लेग्राउंड के इस वीडियो में तैमूर और जेह दोनों ही अपने प्ले टाइम को एंजॉय कर रहे हैं.  वीडियो में तैमूर को कैजुअल टी शर्ट के साथ ग्रीन कलर का पैंट पहने हुए देखा जा सकता है वहीं जेह भी सुपर क्यूट लग रहे हैं.

 प्लेटाइम को एंजॉय कर रहे हैं करीना के लाडले 

अपने प्ले टाइम पर मस्ती करते हुए नजर आ रहे दोनों छोटे नवाब को देखकर फैंस  भी दोनों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. कोई इन्हें क्यूट बता रहा है तो कोई नए जेनरेशन के अल्फा बेबीज. 

VIDEO: सोशल मीडिया में मशहूर होने का खेल एस्केप लाइव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taimur Ali Khan, Kareena Kapoor Khan, तैमूर अली खान, जेह अली खान, Taimur Ali Khan Age, Taimur Ali Khan Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com