CAA पर बोलीं कंगना रनौत, विरोध कर रहे लोगों को दिया ये जवाब

यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत सीएए को लेकर मुखर हुई हैं. 2019 में उन्होंने सीएए विरोध प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्टर्स की कथित चुप्पी पर निशाना साधा था और उन्हें 'कायर' कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगना रनौत ने की केंद्र सरकार की तारीफ
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार (11 मार्च) को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू कर दिया. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस कदम की तारीफ की है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया. उन्होंने सीएए अधिसूचना के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए भारतीय झंडे की इमोजी के साथ 'सीएए' लिखा.

सीएए अधिसूचना पर कंगना रनौत

कंगना ने 2014 का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया जिसमें पीएम मोदी सीएए के पीछे के विचार के बारे में बात कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "इससे पहले कि आप सीएए के बारे में कोई राय या भावना बनाएं पहले यह समझें कि इसका मतलब क्या है?"

कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर लगाई ये तस्वीर

जब कंगना ने सेलेब्स को कहा 'स्पाइनलेस'

यह पहली बार नहीं है जब कंगना सीएए को लेकर मुखर हुई हैं. 2019 में उन्होंने सीएए विरोध प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्टर्स की कथित चुप्पी पर निशाना साधा था और उन्हें 'कायर' कहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, "एक्टर्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड कायरों से भरा है जो अपने आप में चूर हैं. वे बस दिन में 20 बार शीशा देखते हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि हमारे पास बिजली है और हमारी हर चीज तक पहुंच है, हम प्रिविलेज्ड हैं, हमें देश के बारे में चिंता क्यों होनी चाहिए?"

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि एक्टर अपने विचार व्यक्त करने के परिणामों के डर में जी रहे हैं कंगना ने कहा था, “नहीं वे हर चीज के डर में रहते हैं. वे सबसे डरे हुए इंसान हैं. वे कायर हैं. वे स्पाइनलेस लोग हैं. इसीलिए वे बाहरी लोगों को धमकाते हैं, वे लड़कियों को धमकाते हैं क्योंकि वे कायर हैं और मुझे लगता है कि असल में उनके लिए कोई उम्मीद नहीं है. हमें उन्हें आइडल के रूप में पेश करना बंद करना होगा. हमें उन्हें अपने गाइड के तौर पर पेश करना बंद करना होगा. हमें उन्हें देखना होगा कि वे कौन हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दमघोंटू हवा से दिल्ली बनी Danger Zone,अलग-अलग जगहों से देखिए प्रदूषण का हाल