ना शाहरुख खान और ना ही सलमान खान, एटली की अगली फिल्म में हीरो बनेगा जवान का विलेन

एटली ने शाहरुख खान के साथ जवान बनाई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना डाले थे. अब वह अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस बार हीरो जवान का ही विलेन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एटली की अगली फिल्म में जवान का विलेन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जवान जैसी फिल्म बनाने वाले और शाहरुख खान को कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाने वाले पैन इंडिया डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अब एटली बतौर प्रोड्यूसर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. 25 दिसंबर को उनके प्रोडक्शन की फिल्म बेबी जॉन रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं जबकि सलमान खान का कैमियो है. फिल्म कलीस ने डायरेक्ट किया है. अब एटली की अगली फिल्म की जानकारी भी सामने आ गई है. इस बार वह तमिल में फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर बालाजी तारानीतारन कर रहे हैं. दिलचस्प यह है कि फिल्म का हीरो वो होगा जो एटली की जवान का विलेन था.

ये भी पढ़ें: 200 करोड़ बजट, प्रभास, धनुष और अक्षय कुमार का कैमियो, इसी फिल्म से 64 साल के साउथ सुपरस्टार का धांसू लुक रिलीज

यहां हम बात कर रहे हैं जवान के काली यानी विजय सेतुपती की. ये एक तमिल थ्रिलर होगी जिसमें विजय सेतुपति मेन लीड में हैं. इस जोड़ी ने एक बार फिर से मिलकर एक रोमांचक कहानी बनाई है जो विजय सेतुपती के साथ मिलकर धमाल मचाते नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2025 के पहले क्वार्टर में होगी. अभी तक फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है. ये फिल्म अगले साल के आखिरी में रिलीज होगी. फिल्म का सब्जेक्ट शानदार है और इससे जुड़े हर लोग प्रोडक्शन की शुरुआत होने के लिए एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एटली ने कहा कि जी हां, ये फिल्म विजय सेतुपती सर के साथ है. ये एक बहुत ही शानदार कहानी है जिसपर मैं और मुराद खेतानी पिछले दो साल से काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस फिल्म का ट्रेलर देख कांप जाएगी रूह, 24 घंटों में बना दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया हॉरर मूवी ट्रेलर

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विदुथलाई 2 के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. विदुथलाई का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एक बार फिर विजय सेतुपती अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं.

वहीं एटली के प्रोडक्शन में बनी बेबी जॉन 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण के साथ वामिक गब्बी, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. बेबी जॉन एटली की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 पर 5 बड़े नेताओं की भविष्यवाणी | Amit Shah | Nitish | Tejashwi Yadav | Yogi
Topics mentioned in this article