विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

Jawan Box Office Collection Day 17: वीकेंड पर बढ़ी शाहरुख खान की जवान की कमाई, पठान को भी छोड़ दिया पीछे

Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान की जवान ने उन्हीं की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.

Jawan Box Office Collection Day 17: वीकेंड पर बढ़ी शाहरुख खान की जवान की कमाई, पठान को भी छोड़ दिया पीछे
Jawan Box Office Collection Day 17 जवान ने कर ली इतनी कमाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Jawan Box Office Collection Day 17
जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 17
शाहरुख खान की जवान ने तोड़ा पठान का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Jawan Box Office Collection Day 17: शाहरुख खान ने साल 2023 की शुरुआत में पठान के साथ अपने ब्लॉकबस्टर करियर की एक बार फिर शुरुआत की थी. वहीं हाल ही में 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान से भी पठान का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीदें लगाई जा रही थीं. वहीं किंग खान फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतरे हैं. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों राज कर रही गदर 2 की भारत में कमाई को भी जवान ने पहले ही पीछे छोड़ दिया है. वहीं दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए जवान पूरी तरह तैयार है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकडों के अनुसार, तीसरे शनिवार यानी 17वें दिन जवान ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके चलते भारत में शाहरुख खान की फिल्म का कलेक्शन 546.58 करोड़ हो गया है. जबकि वीकेंड खत्म होते होते 550 करोड़ का आंकड़ा भी जवान पार कर लेगी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 955 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर चुकी हैं.  जबकि 641.25 करोड़ का इंडियन ग्रॉस हो चुका है. पठान की बात करें तो भारतीय कलेक्शन शाहरुख खान की फिल्म का 542 करोड़ तक रहा था. 

कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई के बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ हुआ. इसके बाद नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, चौदहवें दिन  9.6 करोड़, पंद्रहवें दिन 8.1 करोड़ का कलेक्शन करके दूसरे हफ्ते फिल्म ने 136.1 करोड़ की कमाई की. 16वें दिन फिल्म ने 7.6 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें हिंदी भाषा का कलेक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिला है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: