विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2019

Jabariya Jodi Review: सिद्धार्थ-परिणीति की फिल्म पर फैन्स का आया रिएक्शन, यूं बनाया मजाक

Jabariya Jodi Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' को लेकर फैन्स के यूं रिएक्शन आ रहे हैं.

Jabariya Jodi Review: सिद्धार्थ-परिणीति की फिल्म पर फैन्स का आया रिएक्शन, यूं बनाया मजाक
Jabariya Jodi Review: 'जबरिया जोड़ी' फिल्म हुई रिलीज
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi)' आखिरकार रिलीज हो गई है. 'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित इस फिल्म को लोगों से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभय सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जो जबरदस्ती लड़कों को पकड़कर उनकी शादी करवाता है. हालांकि जब बबली यादव यानी परिणीति चोपड़ा, अभय सिंह की जिंदगी में आती है, तो उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. फिल्म 'जबरिया जोड़ी' को कुछ दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, तो कुछ इस फिल्म पर नेगेटिव कमेंट भी कर रहे हैं. ट्विटर पर फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है.

बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी को दिया भाला तो मिला जवाब- मेरी परवरिश मुझे किसी की जान लेने की...Video


एक यूजर ने परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' को लेकर लिखा, 'मैंने जबिरया जोड़ी का पहले दिन पहला शो देखा और मैं अपनी खुशी शब्दों में जाहिर नहीं कर सकता. एक शब्द में रिव्यू, फिल्म बहुत अच्छी है. किसी के रिव्यू पर मत जाओ. दिल की सुनों.'

फिल्म को लेकर कुछ दर्शक परिणीति और सिद्धार्थ की बिहारी भाषा को निशाना बना रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक बहुत अच्छी फिल्म है. उस फिल्म से ही सीख लेते की बिहारी भाषा कैसे बोली जाती है.' 

WWE SummerSlam: रिंग में जब जिगरी दोस्त बन गए जानी दुश्मन तो यूं बहा खून- Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरे लिए फिल्म के पहले हाफ से ज्यादा अच्छा दूसरा हाफ था. अच्छे डॉयलाग्स और बेस्ट कलाइमेक्स विद मैसेज.'

प्रशांत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जावेद जाफरी और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com