विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

शिल्पा शेट्टी ने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की यह आलीशान वैनिटी वैन, हेल्दी डाइट से लेकर योग और वर्कआउट का भी है पूरा बंदोबस्त- देखें फोटो

शिल्पा शेट्टी का आज जन्मदिन है और उन्होंने खुद को जन्मदिन पर एक आलीशान वैनिटी वैन गिफ्ट की है. तस्वीरों में देखें कैसी है यह वैनिटी वैन.

शिल्पा शेट्टी ने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की यह आलीशान वैनिटी वैन, हेल्दी डाइट से लेकर योग और वर्कआउट का भी है पूरा बंदोबस्त- देखें फोटो
शिल्पा शेट्टी ने बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की आलीशान वैनिटी वैन
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी को उनकी फिटनेस के लिए खास तौर पर पहचाना जाता है. वह अकसर सोशल मीडिया पर अपने फिटनेस रूटीन को शेयर करती हैं और फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार भी रहता है. वह योग को लेकर अकसर फैन्स को कई जानकारी भी देती हैं, और अपनी फिटनेस के सीक्रेट  उनके साथ शेयर करती हैं. अब शिल्पा शेट्टी की स्पेशल वैनिटी वैन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. इस वैनिटी वैन में उनकी सभी जरूरतों का खास ख्याल रखा गया है. जिसमें उनकी फिटनेस से लेकर डाइट तक शामिल है. आज उनका जन्मदिन है और उन्होंने खुद को यह वैनिटी वैन गिफ्ट की है. शिल्पा शेट्टी आज 47 साल की हो गई हैं. 

0vb802rg

शिल्पा शेट्टी से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया. ‘शिल्पा ने खुद को बिल्कुल नई वैनिटी वैन गिफ्ट की है जिसमें एक छोटा किचन, हेयर वॉश स्टेशन और सबसे महत्वपूर्ण एक योग डेक है.

fhbg48jg

फिटनेस उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वह यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि जब वह काम कर रही हों, तब भी वह अपनी वैनिटी वैन के आराम से योग का अभ्यास कर सकें.'

2dqsbne

शिल्पा शेट्टी मनोरंजन की दुनिया के सभी मंचों पर रंग जमा चुकी हैं और अब वह ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं.

84lqbci

वह रोहित शेट्टी की आगामी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी. इसमें वह पुलिस अफसर के किरदार में हैं. सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उनके साथ हैं. 
 

इसे भी देखें : राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में पहुंचे सलमान खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: