OTT पर भी पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा इंडिया, 15 दिन से ये वेब सीरीज टॉप पर- शाहरुख से है इसका कनेक्शन?

OTT पर भी भारत पाकिस्तान की नींद उड़ाए हुए है. तभी तो भारत की दो वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पाकिस्तान की टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं. यही नहीं टॉप वाली का तो शाहरुख कनेक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OTT पर पाकिस्तान में हिट है भारत की ये वेब सीरीज, इसका है शाहरुख खान से कनेक्शन
नई दिल्ली:

OTT की दुनिया में भारत Pakistan पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. अगर नेटफ्लिक्स पाकिस्तान की बात करें तो टॉप मूवी और टॉम वेब सीरीज में भी भारत का ही कब्जा है. दिलचस्प यह है कि जो वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पाकिस्तान में टॉप पर है उसका Shah Rukh Khan से कनेक्शन है. हम बात कर रहे हैं आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood की. इसने पाकिस्तान में झंडे गाड़ रखे हैं. पिछले 15 दिन से शाहरुख खान के बेटे की ये वेब सीरीज पहले नंबर पर कब्जा जमाए हुए है. वैसे भी जब भी नेटफ्लिक्स पाकिस्तान के कॉन्टेंट नजर दौड़ाई जाती है तो लोकल कॉन्टेंट उस पर नाममात्र को भी नहीं मिलता है. 

यह भी पढ़ें: 79 साल की एक्ट्रेस का 39 साल का बॉयफ्रेंड: पहली नजर में प्यार, उम्र का फासला भी नहीं बना दीवार

अगर Netflix पाकिस्तान के टॉप 10 टीवी शो की बात करें तो नंबर वन पर आर्यन खान का द बैड्स ऑफ बॉलीवुड है जबकि दूसरे नंबर पर एलिस इन बॉर्डरलैंड आता है. तीसरे नंबर पर जो वेब सीरीज है वो बिलियनेयर्स बंकर और चौथे पर वेवार्ड है. पांचवें नंबर पर 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन है.' ये भी भारतीय वेब सीरीज है.   

यह भी पढ़ें: 443 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने कमाए 2775 करोड़, 16 अक्तूबर को OTT पर होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स पाकिस्तान की इस लिस्ट में छठे नंबर पर 'बॉन एपाटी, योर मैजेस्टी' है. सातवें नंबर पर वेडनसडे, आठवें नंबर पर हाउस ऑफ गिनेस है जबकि नौवें नंबर पर एडोलसेंस और दसवें पर सीआईडी है. इस तरह इस लिस्ट में एक भी वेब सीरीज पाकिस्तान की नहीं है जबकि भारत की दो वेब सीरीज हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के आरोपी Doctor Umar के वीडियो पर सुनें Psychologist के बड़े खुलासे | Red Fort Blast
Topics mentioned in this article