टीवी की दुनिया में धूम मचाकर बॉलीवुड में आई एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही है. उनके वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं. हिना खान (Hina Khan) कभी फिटनेस वीडियो, तो कभी फूड वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस बार ग्रीन चटनी बनाकर फैन्स के साथ इसकी रेसिपी शेयर की है. हिना खान (Hina Khan Video) वीडियो में बता रही हैं कि बिरयानी के साथ ग्रीन चटनी खूब अच्छी लगती हैं. इसलिए बिरयानी को दम पर रख ग्रीन चटनी बना रही हूं. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.
हिना खान (Hina Khan) के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा: "घर की बनाई हुई चटनी. आशा है कि आप सबको पसंद आएगी." हिना खान के वीडियो को अभी तक 2 लाख 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हाल ही में उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फोटो में एक्ट्रेस बीच पर रेत से खेलती नजर आई थीं. इससे पहले उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस के गाने 'गेंदा फूल' पर डांस करती नजर आई थीं.
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने टीवी की दुनिया में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से दमदार पहचान बनाई. इसके बाद वह 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस 13' जैसे रिएलिटी शो में भी हाथ आजमाती दिखाई दीं. टीवी की दुनिया में संस्कारी बहू का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस ने 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल भी बखूबी निभाया था. टीवी के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'हैक्ड' के जरिए अपना कदम रखा और इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं