विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 12, 2023

Diwali 2023: दिवाली पर करनी है गणेश आरती लेकिन आपको आती नहीं, स्टार्स को आवाज देने वाले इन सिंगर्स के साथ इस तरह करें गणपति वंदना

Diwali 2023 Ganesh Aarti:  दिवाली के विशेष पूजन के बाद माता लक्ष्मी के साथ साथ भगवान गणेश की आरती भी गाई जाती है. अगर आपको ये आरती न आती हो या आपको लगता है कि आरती को एक सुर और लय में होना चाहिए तो इन सिंगर्स के साथ करें गणेश वंदना.

Read Time: 3 mins
Diwali 2023: दिवाली पर करनी है गणेश आरती लेकिन आपको आती नहीं, स्टार्स को आवाज देने वाले इन सिंगर्स के साथ इस तरह करें गणपति वंदना
Diwali 2023: दीवाली पर गाएं ये गणेश आरती
नई दिल्ली:

Diwali 2023 Ganesh Aarti: दिवाली के मौके पर गणेश पूजन (Ganesh Puja) भी किया जाता है और घरों में गणेश आरती (Ganesh Aarti) भी की जाती है. वैसे तो दीपावली (Diwali 2023) का दिन माता लक्ष्मी के पूजन का होता है लेकिन प्रथम पूज्य होने के नाते भगवान गणेश को भी पूजा जाता है. इस विशेष पूजन के बाद माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) के साथ साथ भगवान गणेश की आरती भी गाई जाती है. अगर आपको ये आरती न आती हो या आपको लगता है कि आरती को एक सुर और लय में होना चाहिए.

तो, आप कुछ ऐसे सिंगर्स (Bollywood Singers) की मदद ले सकते हैं जिन्होंने गणेशजी की सबसे प्रचलित आरती जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा (Jay Ganesh Deva) आरती गाई है. उनकी मधुर आवाज के साथ आपके पूजन का एक्सपीरियंस भी शानदार और बेहतर हो जाएगा.

श्रेया घोषाल की आवाज में आरती

श्रेया घोषाल की सुमधुर आवाज में गणपति बप्पा की आरती सुनना किसी अलौकिक एक्सपीरियंस से कम नहीं है. आप यू ट्यूब पर उनकी गाई आरती प्ले कर सकते हैं. टाइम्स म्यूजिक स्प्रिचुअल के चैनल पर उनकी आवाज में आरती मौजूद है. तीन मिनट से थोड़ी लंबी इस आरती में श्रेया घोषाल की भक्ति रस में डूबी आवाज के साथ साथ कोरस भी सुनने को मिलेगा और बीच बीच में बप्पा के दर्शन भी होंगे.

अनुराधा पोडवाल की आवाज में आरती

सीनियर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पोडवाल की सधी हुई आवाज में आरती के रस में डूबना है तो आप यूट्यूब पर टी सीरीज भक्ति सागर का चैनल लगा सकते हैं. अनुराधा पोडवाल की गाई आरती को 175M लोग सुन चुके हैं. भक्ति रस में रची बसी अनुराधा पोडवाल की आवाज में ये आरती साढ़े चार मिनट लंबी है.

महेंद्र कपूर की आवाज में आरती

महाभारत का टाइटल भजन अथ श्री महाभारत कथा गाने वाले महेंद्र कपूर की बुलंद आवाज में आरती का जोश महसूस करना हो तो आप टीसीरीज भक्ति सागर यूट्यूब चैनल ही देख सकते हैं. इस चैनल पर कुछ ही समय पहले उनकी आवाज में गणेश आरती अपलोड की गई है. जिसे महज एक माह में 6.2M लोग सुन चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
80s में इस एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी किया था हीरोइन को डेट, पहली पत्नी को छोड़ लिव इन में रहने का किया था फैसला
Diwali 2023: दिवाली पर करनी है गणेश आरती लेकिन आपको आती नहीं, स्टार्स को आवाज देने वाले इन सिंगर्स के साथ इस तरह करें गणपति वंदना
'महाराज' विवाद पर गुजरात हाई कोर्ट ने कहा- पहले फिल्म देखेंगे, फिर करेंगे फैसला
Next Article
'महाराज' विवाद पर गुजरात हाई कोर्ट ने कहा- पहले फिल्म देखेंगे, फिर करेंगे फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;