विदेशियों पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, अमेरिका गॉट टैलेंट में अल्लू अर्जुन के गाने पर किया हैरान कर देने वाला डांस

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल की ज़बरदस्त सफलता से सचमुच तहलका मचा दिया है. वह आज के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने इस फिल्म की शानदार सफलता से दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका गॉट टैलेंट में छाया पुष्पा का जादू, अल्लू अर्जुन ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल की ज़बरदस्त सफलता से सचमुच तहलका मचा दिया है. वह आज के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने इस फिल्म की शानदार सफलता से दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है. नेशनल अवॉर्ड जीतने से लेकर बॉक्स ऑफिस पर राज करने तक, उन्होंने नए-नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. लेकिन फिल्म का क्रेज़ यहीं थमने वाला नहीं है, अब ये दीवानगी ग्लोबल लेवल पर पहुँच गई है. हाल ही में बी यूनिक क्रू ने एक पुष्पा गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्म किया, जिसे दर्शकों और जजों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली.

ये भी पढ़ें: जब अपनी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने जिंदगी भर के लिए मुंडवा लिया सिर, 2 करोड़ की फिल्म ने कमाए 9 करोड़

अल्लू अर्जुन आज सचमुच एक ग्लोबल सेंसेशन बन चुके हैं. उनकी फिल्म पुष्पा ने हाल ही में अमेरिका'स गॉट टैलेंट के मंच पर भी धमाल मचा दिया. शो में बी यूनिक क्रू ने पुष्पा के एक गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर जज भी दंग रह गए. इस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और जजों ने इसे सीज़न का “सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस” कहा. इस खास पल को यादगार बनाने के लिए, मेकर्स ने यह परफॉर्मेंस अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा – "आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा अब एक ग्लोबल सेंसेशन बन गई है. पुष्पा के गाने पर बी यूनिक क्रू' ने @AGT सीजन 20 के मंच पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और रिस्पॉन्स था लाजवाब जजों ने इसे कहा – "सीज़न का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस"

Advertisement
Advertisement

जैसे ही अल्लू अर्जुन ने ग्लोबल स्टेज पर पुष्पा और इस शानदार परफॉर्मेंस को देखा, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया और लिखा –"वाह... जबरदस्त." आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2: द रूल से कामयाबी की नई मिसाल कायम की. इस फिल्म से उन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों के दिल जीत लिए बल्कि बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने सिर्फ हिंदी में लगभग ₹800 करोड़ और दुनियाभर में करीब ₹1800 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की. अब हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है कि अल्लू अर्जुन अगली बार पर्दे पर क्या लेकर आएंगे. एक बात तय है कि जो भी वो लाएँगे, वो भी उतना ही धमाकेदार और यादगार होगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
SSC Protest: DOPT मंत्री के साथ Meeting में SSC Chairman को क्या बोला? l Abhinay Sharam l Rakesh Yadav