विज्ञापन

फिरोज खान ने साउथ की इस फिल्म के 10 लाख में खरीदे राइट्स, माधुरी की 20 साल बड़े हीरो संग बनी थी जोड़ी, करोड़ों में हुई कमाई

दयावान' एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जिसका निर्देशन फिरोज खान ने किया थी. यह 1987 की तमिल फिल्म 'नायकन' की रीमेक थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक  उस समय फिरोज खान  ने 10 लाख रुपये में इसके राइट्स खरीदे थे. इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा पसंद किया गया.  

फिरोज खान ने साउथ की इस फिल्म के 10 लाख में खरीदे राइट्स, माधुरी की 20 साल बड़े हीरो संग बनी थी जोड़ी, करोड़ों में हुई कमाई
दयावान' 1987 की तमिल फिल्म 'नायकन' की रीमेक थी
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित ने 1984 में आई फिल्म 'अबोध' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. हालांकि कम ही लोगों को पता होगा कि उनकी शुरुआती कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थीं.जिनमें 'आवारा बाप' (1985) और 'स्वाति' (1986) जैसी  फिल्में शामिल हैं. लगातार असफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मनहूस तक कहा जाने लगा था. और उस दौर में मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगे थे. हालांकि साल आखिरकार साल 1988 में आई फिल्म 'दयावान' उनके करियर में मिल का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म से वह स्टार बन गईं. 

दयावान' एक एक्शन क्राइम फिल्म थी, जिसका निर्देशन फिरोज खान ने किया थी. यह 1987 की तमिल फिल्म 'नायकन' की रीमेक थी.रिपोर्ट्स के मुताबिक  उस समय फिरोज खान  ने 10 लाख रुपये में इसके राइट्स खरीदे थे. इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा पसंद किया गया.  फिल्म में विनोद खन्ना, फिरोज खान और माधुरी दीक्षित के अलावा आदित्य पंचोली भी लीड रोल में थे. कहा जाता है कि फिरोज खान की इस फिल्म का बजट तकरीबन 1.30 करोड़ रुपये था. फिल्म ने उस दौर में करीब 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की. 

फिरोज खान की इस मसाला फिल्म ने दर्शकों को खूब एंजॉय किया. खास बात यह थी कि इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ जोड़ी बनी थी. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक थी. फिल्म 'दयावान' का गाना 'आज फिर तुम पे प्यार आया है' ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. आज भी यह गाना गाया और सुना जाता है. 20 साल बड़े एक्टर की हीरोइन बनने पर  माधुरी उस दौर में चर्चा में आ गई थीं. इस फिल्म के बाद माधुरी स्टार बन गईं और  दो महीने बाद ही उनकी फिल्म 'तेजाब' रिलीज हुई. वह फिल्म में अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं और यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई. फिल्म 'तेजाब' के बाद  माधुरी ने पीछे पलटकर नहीं देखा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: