विज्ञापन

सुनील सुंदरलाल को दर्जी बनाना चाहते थे पिता, बना एक्टर, बेटी दीपिका-प्रियंका से ज्यादा फेमस- इसे पहचाना क्या?

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का आज है बॉलीवुड का मशहूर एक्टर, बेटी भी गिनी जाती है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में सोशल मीडिया पर भी है जलवा.

सुनील सुंदरलाल को दर्जी बनाना चाहते थे पिता, बना एक्टर, बेटी दीपिका-प्रियंका से ज्यादा फेमस- इसे पहचाना क्या?
बॉलीवुड का जाना-माना स्टार बन चुका है ये लड़का
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आने वाले अधिकतर लोग यहां हीरो बनने का सपना लेकर आते हैं. लेकिन सबकी किस्मत में हीरो बनना नहीं होता. ऐसा ही एक्टर था जो हीरो ना बन सका लेकिन उसकी मेहनत और किस्मत ने उसे पॉपुलर विलेन बना दिया. फोटो में नजर आ रहा ये लड़का भी बॉलीवुड में शानदार किस्मत लेकर आया था. इसके पिता इसे दर्जी बनाना चाहते थे लेकिन अपनी मेहनत के बल पर इसने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया. अब इस स्टार की बेटी भी फिल्मों में अलग मुकाम हासिल करके मशहूर हो चुकी है.

बेटे की फिल्म देखकर गुस्से में आ जाती थी मां

फोटो में नजर आ रहा ये लड़का और कोई नहीं बल्कि शक्ति कपूर हैं. शक्ति कपूर मशहूर विलेन के तौर पर बॉलीवुड में कई दशकों तक काम कर चुके हैं. उनका असली नाम सुनील सुंदरलाल कपूर है. लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने नाम बदल डाला. उन्हें पहली फिल्म मिली खेल खिलाड़ी का. माता पिता को शक्ति कपूर का फिल्में करना पसंद नहीं था. खास तौर पर जब वो विलेन बनते तो माता पिता गुस्सा हो जाते थे. एक बार उनकी मां उनकी फिल्म को बीच में ही छोड़कर घर लौट गई थी क्योंकि पर्दे पर वो हीरो के साथ मारपीट कर रहे थे. लेकिन अपनी मेहनत के बल पर शक्ति कपूर ने अपने करियर को पीक पर पहुंचा दिया. अपने दौर में लगभग हर तीसरी या चौथी फिल्म में शक्ति कपूर नजर आते थे.

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने कमाया है अच्छा नाम

शक्ति कपूर की आने वाली पीढ़ी भी खासी पॉपुलर है. उनकी बेटी श्रद्धा कपूर जानी मानी एक्ट्रेस हैं. श्रद्धा की हालिया फिल्म स्त्री 2 ने साबित कर दिया है कि एक्टिंग उनके खून में हैं और वो एक शानदार कलाकार हैं. शक्ति कपूर ने फिल्मों में विलेन की भूमिका तो निभाई लेकिन इसके साथ साथ उनके कॉमेडी रोल भी खूब मशहूर हुए. राजा बाबू में उनकी तोतली बोली वाला किरदार खासा पसंद किया गया. आपको बता दें कि शक्ति कपूर ने 700 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया  है. कादर खान और गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: