गोविंदा के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरलनई दिल्ली : यह भी पढ़ेंपैदा होने पर पिता ने अपनाने से किया इनकार, बड़ा हुआ तो मां को बना लिया भगवान, पैरों को पिया धो-धोकर...आज है सबसे बड़ा हीरो, पहचाना क्या?फोटोशूट से लेकर हो चुकी थीं सारी तैयारियां, फिर हुआ ऐसा कि आज तक कभी साथ काम करते नहीं दिखे गोविंदा और काजोल, पढ़ें किस्साजब आमिर खान ने गोविंदा की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को बता दिया था वल्गर और वाहियात, एक्टर को पता चला तो...सलमान-शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के हमशक्ल भी कुछ कम पॉपुलर नहीं हो रहे. बॉलीवुड स्टार गोविंदा के हमशक्ल का वीडियो भी इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देख आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. गोविंदा का ये हमशक्ल हूबहू गोविंदा लगता है. इनके चेहरे से लेकर शरीर और एक्सप्रेशन्स से लेकर डांस तक सब कुछ गोविंदा की ही तरह हैं. यूट्यूब पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं, लोग इस वीडियो को देखने के बाद इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.यूट्यूब पर सामने आए इस वीडियो में नीले कोर्ट पैंट में दिख रहा शख्स पहली नजर में सच में गोविंदा ही नजर आता है. उसके डांस का अंदाज और एक्सप्रेशन्स भी हूबहू गोविंदा की तरह दिखते हैं. वहीं हेयरस्टाइल हो या फिर चेहरा यहां तक की स्माइल भी डिट्टो गोविंदा की तरह नजर आती है. गोविंदा का ये हमशक्ल उनके गाने ‘सोनी के नखरे सोने लगदे' पर डांस करता दिखता है.गोविंदा के हमशक्ल के इस वीडियो को यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है और इस पर 12 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, एकदम सेम टू सेम गोविंदा. वहीं दूसरे ने लिखा, दोनों साथ खड़े हो जाएं तो पहचानना मुश्किल हो जाए, कौन असली है. वहीं तीसरे ने लिखा, एकदम कार्बन कॉपी लगते हैं. जबकि एक अन्य ने लिखा, भाई गोविंदा ही हैं आप. तो वहीं कुछ लोग इस शख्स को गोविंदा का जुड़वा बता रहे हैं.ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comgovindagovinda doppelgangeractor govinda lookalikegovinda lookalike on instagramdoppelgangers of bollywood celebritieslookalikes of bollywood starsgovinda lookalike viral videogovinda doppelganger videogovinda lookalike newsgovinda newsgovinda factsgovinda moviesगोविंदा का हमशक्लगोविंदा के हमशक्ल का वीडियोगोविंदाgovinda ahujagovinda wifegovinda daughterटिप्पणियांJawan Box Office Collection Day 22: काम आ रही जवान की एक के साथ एक फ्री स्कीम, 22वें दिन कर ली इतनी कमाई Jawan Box Office Collection Day 22: काम आ रही जवान की एक के साथ एक फ्री स्कीम, 22वें दिन कर ली इतनी कमाई अन्य खबरें'तारा सिंह' ने पठान और जवान को चटाई धूल, गदर 2 बनी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मपरिणीति चोपड़ा के वेडिंग गिफ्ट पर पति राघव चड्ढा ने दिया रिएक्शन, लिखा- 'थैंक्यू मिसेज चड्ढा...'रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, 7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियांGadar 2 को बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे, शुरु से अब तक हासिल किए ये मुकाम Skanda Box Office Collection Day 1: नई रिलीज पर भारी पड़ी साउथ की स्कंदा, जबरदस्त ओपनिंग के साथ हासिल कर ली ये कमाई