विज्ञापन

VIDEO: अनिल कपूर के साथ लाडला की शूटिंग कर चुकी थी दिव्या भारती, एक्ट्रेस की मौत के बाद दोबारा श्रीदेवी ने किया शूट

साल 1994 में आई फिल्म लाडला तो आपको याद होगी, जिसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में श्रीदेवी की जगह पहले दिव्या भारती को कास्ट किया गया था, उन्होंने शूटिंग भी काफी हद तक पूरी कर ली थी.

VIDEO: अनिल कपूर के साथ लाडला की शूटिंग कर चुकी थी दिव्या भारती, एक्ट्रेस की मौत के बाद दोबारा श्रीदेवी ने किया शूट
अनिल कपूर के साथ लाडला की शूटिंग कर चुकी थी दिव्या भारती
नई दिल्ली:

90s के दौर में दिव्या भारती एक ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिनके साथ लगभग हर डायरेक्टर और एक्टर काम करना चाहता था. उन्हें कई सारी फिल्में ऑफर हुई, लेकिन उनकी मौत के कारण कई फिल्मों की शूटिंग आधी ही छूट गई. जिसमें से एक फिल्म लाडला भी थी, जो 1994 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिव्या भारती लीड रोल में नजर आने वाली थीं. दरअसल, जो रोल बाद में श्रीदेवी ने पूरा किया वह पहले दिव्या भारती करने वाली थीं और उन्होंने फिल्म की काफी कुछ शूटिंग भी पूरी कर ली थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिव्या भारती के सीन को दोबारा श्रीदेवी शूट करती हुई नजर आ रही हैं, आइए आपको दिखाते हैं ये थ्रोबैक वीडियो.

दिव्या भारती के सीन को दोबारा शूट करती श्रीदेवी

इंस्टाग्राम पर a_house_of_expression नाम से बने पेज पर लाडला फिल्म का एक शूटिंग वीडियो शेयर किया गया है. इसमें श्रीदेवी और दिव्या भारती के वर्जन को दिखाया गया है. दिव्या भारती ने इस फिल्म की काफी शूटिंग पूरी कर ली थी, जिसका एक क्लिप शेयर किया गया है.

इस वीडियो में श्रीदेवी अनिल कपूर से कहती नजर आ रही हैं कि तुमने बिना मेरी परमिशन की मेरी कार को छुआ कैसे? यह लाडला फिल्म का एक आईकॉनिक सीन है, जिसमें लेबर के एक्सीडेंट के बाद अनिल कपूर श्रीदेवी की कार में उसे बिठाकर ले जाते हैं और इसके बाद दिव्या भारती के शूटिंग वीडियो को दिखाया गया हैं, जिसमें वह भी इसी सीन को शूट करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 23000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

दिव्या के साथ लाडला की 80% शूटिंग हो चुकी थी पूरी
लाडला फिल्म के मेकर्स ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दिव्या भारती के साथ इस फिल्म की 80% तक की शूटिंग पूरी हो गई थी, लेकिन दिव्या की डेथ के बाद श्रीदेवी के साथ दोबारा फिल्म बनाई गई. बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और रवीना टंडन ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. वहीं, दिव्या भारती ने 5 अप्रैल 1993 को अपने घर की पांचवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. अपने छोटे बट इफेक्टिव फिल्मी करियर में उन्होंने शतरंज, रंग, गीत, दिल आशना है, दीवाना, दिल ही तो है, दिल क्या कसूर जैसी कई फिल्में की. हिंदी के अलावा वह तमिल और तेलुगु फिल्में भी कर चुकी थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com