Dhurandhar Social Media Review: धुरंधर देख क्या बोले लोग, पढ़ें पब्लिक रिव्यू

आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रणवीर सिंह की दो साल बाद धमाकेदार वापसी और कई विवादों के बीच यह फिल्म पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बनी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dhurandhar Social Media Review: धुरंधर देखने के लिए क्या बोले लोग
नई दिल्ली:

आदित्य धर की बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रणवीर सिंह की दो साल बाद धमाकेदार वापसी और कई विवादों के बीच यह फिल्म पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बनी हुई थी. ट्रेलर आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया था. रिलीज के कुछ घंटों बाद ही एक्स (ट्विटर) पर दर्शकों की पहली प्रतिक्रियाएं आने लगीं. ज्यादातर लोग लिख रहे हैं – “रणवीर सिंह तो कमाल कर गए”, “फुल पैसे वसूल मूवी”, “थिएटर में तालियां बज रही हैं”. कई यूजर्स ने इसे अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्म बताया है.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र बर्थडे: सनी-बॉबी खोल रहे पापा के फार्महाउस के दरवाजे, फैंस के लिए फ्री एंट्री-बस सुविधा भी

धुरंधर देख क्या बोले लोग

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी अहम रोल में हैं. ट्रेलर से ही अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ हो रही थी और अब दर्शक भी उन्हें शानदार बता रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि रणवीर और अक्षय खन्ना के सीन देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस को भी खूब पसंद किया जा रहा है. आदित्य धर ने एक्शन को बेहद रियल और जोरदार तरीके से शूट किया है. रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है, लेकिन ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती.

Advertisement

कैसे ही धुरंधर

रिलीज से पहले फिल्म को कुछ विवादों के कारण नेगेटिव प्रचार का सामना करना पड़ा था. कल ही आदित्य धर की पत्नी यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी कि बिना देखे फिल्म को कैंसल न करें. कुल मिलाकर शुरुआती रिव्यूज देखकर लग रहा है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. अगर आप एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखना चाहते हैं तो यह वीकेंड थिएटर जरूर जाएं!

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Russia Deal: भारत-रूस की दोस्ती बरकरार, इन चीजों पर Putin ने साझा की डील्स | Modi | Putin