13 minutes ago
नई दिल्ली:

Dharmendra News Live Updates: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, लेजेंड्री स्टार, हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर यानी आज रखी गई है. देओल परिवार ने बुधवार (26 नवंबर) को यह जानकारी दी. बताया गया है कि शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक मुंबई के ताज होटल में यह प्रेयर मीट होगी. इस प्रेयर मीट में कई फिल्मी सितारे नजर आ सकते हैं. बता दें कि सोमवार 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा. इससे कुछ दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 12 नवंबर को उन्हें घर लाया गया, लेकिन हालत फिर बिगड़ी और वे इस बार जिंदगी की ये जंग हार गए. उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी हो गया था. धरम पाजी को अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, सलीम खान, गौरी खान समेत कई बड़े सितारे श्मशान घाट पहुंचे थे. उसके बाद से बॉलीवुड के सितारे लगातार देओल फैमिली से मिलने के लिए उनके घर आ रहे हैं. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड में लगभग 65 साल तक काम किया और 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए. उनकी प्रमुख फिल्मों में सत्यकाम, चुपके चुपके, शोले, जुगनू, धरमवीर, प्रतिज्ञा, तहलका जैसी फिल्मों के नाम प्रमुखता से आते हैं. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस है जो दिसंबर 2025 में रिलीज होगी. बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की थी. पहली शादी प्रकाश कौर के साथ की और दूसरी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की. बता दें कि धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी फिल्मों में काम कर रहे थे. हालांकि पिछले 25 साल से उनका अधिकतर समय अपने फार्म हाउस पर ही निकल रहा था. जहां वे प्रकृति के करीब रहते और सोशल मीडिया पर लाइफ अपडेट्स देते थे. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स...

धर्मेंद्र न्यूज लाइव अपडेट्स  | Dharmendra News Live Updates 

Nov 27, 2025 18:30 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे सलमान खान भी

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सलमान खान भी नजर आए हैं. धर्मेंद्र और सलमान खान का बॉन्ड काफी खास था. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार से मिलते थे. धर्मेंद्र भाईजान का अपना बेटा मानते थे. 

Nov 27, 2025 18:11 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी, बोनी कपूर और फरदीन खान भी पहुंचे

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी, बोनी कपूर और फरदीन खान भी नजर आए हैं. 

Nov 27, 2025 18:09 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बेटे के साथ धर्मेंद्र की प्रेयर में जाती दिखीं

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बेटे यशवर्धन के साथ धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाती हुई नजर आई हैं. सुनीता आहूजा अपने एक इंटरव्यू में बोल चुकी हैं कि वह धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन थीं.

Nov 27, 2025 18:06 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: जयदीप अहलावत भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में नजर आए

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जयदीप अहलावत भी पहुंचे हैं. जयदीप अहलावत आज के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम किया है. इन दोनों की फिल्म इक्कीस जल्द रिलीज होने वाली है. 

Nov 27, 2025 18:04 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: विद्या बालन, महिला चौधरी, आदित्य रॉय कपूर और उत्कर्ष शर्मा पहुंचे

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में  विद्या बालन, महिला चौधरी, आदित्य रॉय कपूर और उत्कर्ष शर्मा भी पहुंचे हैं. 

Nov 27, 2025 17:57 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का हिस्सा बने हैं. वह एक्टर के निधन पर भी देओल परिवार से मिलने उनके घर गए थे. 

Advertisement
Nov 27, 2025 17:49 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रेखा भी पहुंची

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रेखा भी पहुंची हैं. रेखा धर्मेंद्र की कई फिल्मों में को-स्टार भी रही हैं, दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. 

Nov 27, 2025 17:40 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे सितारे

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में टाइगर श्रॉफ, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और सुरेश ऑबेरॉय पहुंचे हैं. 

Advertisement
Nov 27, 2025 17:25 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: दादा धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाते दिखे करण देओल

धर्मेंद्र के पोते करण देओल भी उनकी प्रेयर मीट में जाते दिखे हैं. धर्मेंद्र अक्सर अपने नाती-पोतों के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जताते थे.

Nov 27, 2025 17:12 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सुनील शेट्टी भी जाते हुए आए नजर

अभिनेता सुनील शेट्टी भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में पहुंचे हैं. साथ ही सुनील शेट्टी के साथ उनकी परिवार भी नजर आया है. 

Advertisement
Nov 27, 2025 17:08 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: जैकी श्रॉफ भी पहुंचे धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जैकी श्रॉफ भी पहुंचे हैं. दिग्गज एक्टर का 24 नवंबर को निधन हो गया था, जिसके बाद मुंबई के एक होटल में प्रेयर मीट रखी गई है.

Nov 27, 2025 17:00 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: बेटे संग धर्मेंद्र की प्रेयर मीट पहुंचीं मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा को भी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में जाते हुए देखा गया था. एक्ट्रेस के साथ उनके बेटे भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Nov 27, 2025 16:59 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: बॉबी देओल पहुंचे धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में

बॉबी देओल भी पिता धर्मेंद्र के प्रेयर मीट में पहुंच चुके हैं. प्रेयर मीट से पहले बॉबी देओल धर्मेंद्र के घर गए थे. 

Nov 27, 2025 16:40 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: अभय देओल भी धर्मेंद्र के प्रेयर मीट में जाते हुए दिखे

धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य अभय देओल भी उनकी प्रेयर मीट में जाते हुए नजर आए हैं. 

Nov 27, 2025 16:37 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: धर्मेंद्र के प्रेयर मीट में जाते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा धर्मेंद्र के प्रेयर मीट के लिए जाते हुए नजर आए हैं. यह प्रेयर मीट मुंबई के एक होटल में आयोजित की गई है. 

Nov 27, 2025 16:24 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Update: बॉबी देओल पहुंचे धर्मेंद्र के घर

मुंबई के एक होटल में आज प्रेयर मीट है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉबी देओल को प्रेयर मीट में शरीक होते हुए देखा गया.

Nov 27, 2025 15:54 (IST)

Dharmendra News Live Updates: बिजनौर में धर्मेंद्र के लिए शोक सभा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Nov 27, 2025 12:06 (IST)

Dharmendra News Live Updates: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शेयर की फोटो, लिखा- कई साल का साथ...

हेमा मालिनी ने पहले धर्मेंद्र को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. उसके बाद उन्होंने एक्स पर बैक टू बैक दो पोस्ट शेयर की हैं. एक पोस्ट में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ अपनी जिंदगी के खास पलों को दिखाया है और लिखा है, 'कई साल का साथ, हमेशा हमारे लिए मौजूद रहे...कुछ खास पल...'

Nov 27, 2025 12:03 (IST)

Dharmendra News Live Updates: हेमा मालिनी का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, धर्मेंद्र के साथ शेयर की यादगार पलों की तस्वीरें

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन के चौथे दिन अपने दर्द को सोशल मीडिया पर खोलकर रख दिया है. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें याद की हैं और अपने यादगार पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन फोटो में ईशा देओल और अहाना देओल की भी देखा जा सकता है. 

Nov 27, 2025 11:17 (IST)

Dharmendra News Live Updates: हेमा मालिनी की धर्मेंद्र के लिए इमोशनल पोस्ट- धरम जी, मेरे लिए सब कुछ थे

हेमा मलिनी पति धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा से पहले सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया है और लिखा है,  'धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान- दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक़्त में मेरे साथ रहे हैं. अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था. 

एक सार्वजनिक व्यक्तित्व के रूप में, उनकी प्रतिभा, उनकी लोकप्रियता के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी सार्वभौमिक अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों के बीच एक अद्वितीय प्रतीक के रूप में स्थापित किया. फिल्म उद्योग में उनकी स्थायी प्रसिद्धि और उपलब्धियां हमेशा रहेंगी. मेरा व्यक्तिगत नुकसान शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है और उनकी कमी ताउम्र खलेगी. सालों के साथ के बाद, मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेरों यादें बची हैं...'

Nov 27, 2025 09:52 (IST)

Dharmendra News live updates: देओल फैमिली से मिलने पहुंचे विक्की कौशल

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. सनी देओल और बॉबी देओल समेत पूरी देओल फैमिली से मिलने के लिए लगातार सितारे आ रहे हैं. एक वीडियो आया है जिसमें विक्की कौशल को देओल फैमिली से मिलने जाते हुए देखा जा सकता है.

Nov 27, 2025 09:44 (IST)

Dharmendra News live updates: कैमरा चालू होते ही धर्मेंद्र बदल जाते थे: श्रीराम राघवन

फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन और अभिनेता धर्मेंद्र दोनों ही 'जॉनी गद्दार' के बाद एक साथ काम करने के इच्छुक थे और इसी के बाद 'इक्कीस' बनी जो धर्मेंद्र के करियर की अंतिम फिल्म साबित हुई. राघवन का कहना है कि धर्मेंद्र ने इस ‘युद्ध ड्रामा’ में बेहतरीन काम किया. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में राघवन ने कहा, 'जब मेरी फ्लाइट मुंबई उतरी तो मेरे निर्माता ने मुझे फोन किया और हम सीधे श्मशान घाट गए. रात में अचानक यह सब, आपको अभिभूत कर देता है.' यह पूछे जाने पर कि क्या 'इक्कीस' धर्मेंद्र को एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी? निर्देशक ने उम्मीद जताई कि यह सबके लिए एक यादगार साबित होगी. उन्होंने कहा, 'उनकी भूमिका काफी अहम है, यह फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण है. वह एक बेहतरीन अभिनेता थे और उन्होंने फिल्म में अद्भुत काम किया है.'

राघवन ने याद किया, 'उन्हें (धर्मेंद्र को) बस कैमरे के सामने रहना पसंद था. 'जॉनी गद्दार' के दौरान वह पूरी तरह जोश से भरे रहते थे. 'इक्कीस' में भी ऐसा ही था. वह थोड़े थके हुए दिखते थे लेकिन कैमरा शुरू होते ही अचानक उनका दूसरा रूप सामने आ जाता था.' राघवन को आज भी याद है कि 2007 में 'जॉनी गद्दार' के लिए धर्मेंद्र से संपर्क करते समय वह कितने घबराए हुए थे. राघवन ने याद किया कि धर्मेंद्र ने 'जॉनी गद्दार' के दूसरे भाग में कुछ बदलाव सुझाए थे और संवादों में भी योगदान दिया था. राघवन ने बताया, 'जब मैंने उन्हें कहानी सुनाना शुरू किया तो उन्होंने इसका आनंद लिया. दूसरा हाफ थोड़ा कमजोर है. बाद में हमने एक पुलिस अधिकारी का किरदार जोड़ा, जिसे गोविंद नामदेव ने निभाया.'

Nov 27, 2025 09:33 (IST)

Dharmendra News live updates: अर्चना पूरन सिंह ने धरम पाजी को किया याद, बोलीं- बचपन में मैंने कभी सोचा भी नहीं था

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड गमगीन है. हर कोई अपने अंदाज में अभिनेता को याद कर रहा है. अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे धर्मेंद्र के साथ कपिल शर्मा शो के सेट पर डांस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'शब्द कम पड़ रहे है, धरमजी जैसा कोई नहीं होगा. उस शाम, जब हम कपिल के शो पर कुछ मिनटों के लिए नाच रहे थे, मुझे लगा जैसे कायनात ने मुझे जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियों और नेमतों में से एक दी हो. मुझे क्या पता था कि धरमजी से मेरी मुलाकात आखिरी बार होगी. पिछले कुछ दिनों से, मैं उनके गाने बार-बार सुन रही हूं, बस यह महसूस करने के लिए कि वो अभी भी यहां हैं. उनकी आंखों से उनकी दयालुता झलकती थी, और उनके हर शब्द से उनकी शालीनता झलकती थी. उनकी मुस्कान एक छोटे लड़के जैसी शर्मीली थी, सिर्फ वही किसी को हाथ मिलाकर गले मिलने वाला सुकून दे सकते हैं. धरमजी, बचपन में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि आपको देखने का मौका मिलेगा. आपके साथ परफॉर्म करना और आपसे बात करना मेरे लिए किसी सपने के पूरा होने के जैसा है.'

Nov 27, 2025 07:15 (IST)

Dharmendra Prayer Meet Live Updates: धर्मेंद्र के लिए दो शब्द नहीं कह पाए थे सनी देओल, नम आंखों से बोले- मेरे लिए पापा से बढ़कर कुछ नहीं...

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है जिसमें पापा धरम जी के लिए बोलते हुए सनी और बॉबी इमोशनल हो गए थे.



Nov 27, 2025 06:34 (IST)

Dharmendra News Live Updates: 24 नवंबर को इस दुनिया को कहा अलविदा, नम कर गए हर एक की आंखें

धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कहा. उनके जाने की खबर फिल्मी दुनिया से आई इस साल की सबसे बुरी खबर थी. यह नुकसान केवल उनके परिवार का नहीं बल्कि हर एक जानने वाले, करीबी और फैन का था. उनका अंतिम संस्कार बेहद सादगी से हुआ और इस मौके पर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सलीम खान, गौरी खान समेत तमाम सितारे पहुंचे थे.

Nov 27, 2025 06:16 (IST)

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र की याद में प्रार्थना सभा आज, देओल परिवार ने दी ये जानकारी

देओल परिवार ने बुधवार (26 नवंबर) को यह जानकारी दी कि 27 नवंबर की शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक मुंबई के एक होटल में यह प्रेयर मीट होगी. इस प्रेयर मीट में कई फिल्मी सितारे नजर आ सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama