
प्रभास की आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट' बेशक उनकी मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. इसके डायरेक्शन की कमान पॉपुलर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के हाथों में हैं. इस पैन-इंडियन फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर मास और अट्रैक्टिव बनाने के विजन के साथ तैयाक किया जा रहा है. जिसके चलते इस फिल्म से फैन्स की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं. इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर एक अपडेट वायरल हो रही है. एक तरफ जहां पहले कहा जा रहा था कि दीपिका को मोटी फीस पर साइन किया गया था वहीं अब कहा जा रहा है कि वांगा ने दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया है.
इंडस्ट्री में चल रही अफवाहों की मानें दीपिका और फिल्म मेकर्स की बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई. कहा जा रहा है कि दीपिका ने कुछ शर्तें रखीं जो कि मेकर्स को नागवार गुजरीं. दीपिका ने अपनी फीस के तौर पर प्रॉफिट में हिस्सेदारी मांगी. तेलुगु में डायलॉग बोलने से इनकार किया और काम के घंटों की लिमिट जैसी कुछ शर्तें रखी थीं.
Reasons why Deepika is out of Spirit
byu/dukhi_mogambo inBollyBlindsNGossip
बताया जा रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा जो अपने इंटेंस और अनकॉम्प्रोमाइजिंग बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं, को ये शर्तें पसंद नहीं आईं. इसके चलते उन्होंने दीपिका के साथ आगे ना बढ़ने का फैसला किया. हालांकि इसकी कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं हुई है.
फिलहाल यह सब केवल अफवाहें हैं और कोई ऑफीशियल बयान सामने नहीं आया है. अगर इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई है, तो फैंस अब एक्साइटमेंट से इंतजार कर रहे हैं कि इस फिल्म में प्रभास के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी.
टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और प्रणय रेड्डी वांगा की प्रोड्यूस की गई ‘स्पिरिट' में म्यूजिक हर्षवर्धन रामेश्वर का होगा. इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ती जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं