विज्ञापन

DDLJ से लेकर डर...तक आमिर खान ने ठुकराईं ये 8 फिल्में तो शाहरुख-सलमान की चमक गई किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी रिकॉर्डतोड़ कमाई

इंडियन सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. बीते कुछ सालों से वह एक बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं.

DDLJ से लेकर डर...तक आमिर खान ने ठुकराईं ये 8 फिल्में तो शाहरुख-सलमान की चमक गई किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी रिकॉर्डतोड़ कमाई
इन 8 बड़ी फिल्मों को आमिर खान ने किया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. बीते कुछ सालों से वह एक बड़ी हिट नहीं दे पाए हैं. आमिर खान की पिछली हिट फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार (2017) थी और इसके बाद से दो फिल्में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप साबित हुईं. आमिर खान ने अपने अभी तक के फिल्मी करियर में कई मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अगर आमिर खान इन 8 फिल्मों को नहीं ठुकराते तो तीनों खानों में उनकी हिट लिस्ट सबसे लंबी होती. आमिर के फैंस के लिए यकीन करना मुश्किल होगा कि उनका यह चहेता स्टार हिंदी सिनेमा में मार्क करने वाली इन फिल्मों को ठुकरा चुका है.

डर  (1993)
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म डर के लिए पहले आमिर खान को चुना गया था, लेकिन 3 इडियट्स एक्टर ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. आमिर के छोड़ने बाद यह रोल शाहरुख खान के पास गया और यह पहली बार था जब 'किंग खान' की यशराज बैनर की फिल्म में एंट्री हुई थी. फिल्म में शाहरुख ने राहुल मेहरा, जूही चावला ने किरण और सनी देओल ने करण मल्होत्रा का रोल किया था. आमिर ने फिल्म में शाहरुख की एक्टिंग की खूब तारीफ भी की थी. 1993 में आमिर ने 'हम हैं राही प्यार के' जैसी हिट फिल्म दी थी.

हम आपके हैं कौन (1994)
हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान के प्रेम रोल के लिए पहले आमिर खान को चुना गया था, लेकिन इस फिल्म की जगह पीके एक्टर ने अंदाज अपना-अपना को चुना, जिसमें उनके साथ सलमान खान भी नजर आए थे. हम आपके हैं कौन और अंदाज अपना-अपना साल 1994 में रिलीज हुई थी. हम आपके हैं कौन ने इतिहास रच दिया और अंदाज अपना-अपना वो नाम नहीं कमा पाई.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
सैफ अली खान के साथ-साथ आमिर खान को भी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ऑफर हुई थी, लेकिन आमिर ने इसे करने से मना कर दिया. शाहरुख खान-काजोल स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म डीडीएलजे 20 अक्टूबर 1995 में रिलीज हुई थी और इसी साल आमिर की बाजी, आतंक ही आतंक, रंगीला और अकेले हम अकेले तुम रिलीज हुई थी, लेकिन डीडीएलजे साल 1995 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई.

दिल तो पागल (1997)
डर के बाद यश चोपड़ा ने आमिर खान को एक और मौका दिया था. यश फिल्म में माधुरी और करिश्मा के साथ शाहरुख खान को नहीं बल्कि आमिर को कास्ट करना चाहते थे. किसी कारणवश आमिर के हाथ से यह फिल्म भी निकल गई. आमिर को छोड़ यश ने शाहरुख के साथ फिल्म को बनाया, जो ब्लॉकबस्टर निकली. साल 1997 में आमिर खान ने 'इश्क' में काम किया था. अजय देवगन, काजोल, जूही चावला और आमिर की यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी.

मोहब्बतें
'दिल तो पागल है' के तीन साल बाद 2000 में यशराज बैनर ने एक बार फिर आमिर खान को फिल्म मोहब्बतें में लेना चाहा, लेकिन एक्टर ने इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म शाहरुख खान की हिट लिस्ट में शामिल हो गई. मोहब्बतें एक रोमांटिक लव-स्टोरी फिल्म है, जो आज भी सराही जाती है. साल 2000 में आमिर खान ने मोहब्बतें को छोड़ मेगा-ब्लॉकबस्टर फ्लॉप फिल्म मेला को चुना.

स्वदेश
ऑस्कर के लिए जा चुकी शाहरुख खान स्टारर फिल्म स्वदेश को आशुतोष गोवारिकर ने बनाया था और वह इस फिल्म में अपने 'लगान' (2001) एक्टर आमिर खान को लेना चाहते थे. स्वदेश साल 2004 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान ने एक नासा साइंटिस्ट का रोल प्ले किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को खूब सराहा था. साल 2004 में आमिर ने कोई फिल्म नहीं की.

बजरंगी भाईजान (2015)
आमिर खान अपने दोस्त सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान को भी ठुकरा चुके हैं. बजरंगी भाईजान सलमान के करियर की हिट फिल्मों में शामिल है. 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था. साल 2015 में भी आमिर खान की कोई फिल्म नहीं आई और अगले ही साल 2016 में आमिर ने भारत की सबसे कमाऊ फिल्म दंगल दी, जिसकी कमाई का रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है.

2.0  (2018)

साउथ फिल्मों के डायरेक्टर  शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 (2018) में रजनीकांत, अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय को देखा गया था. 2.0 में आमिर खान को रजनीकांत वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं कर सके. फिल्म सुपरहिट हुई. वहीं, साल 2018 में आमिर ने लाइफ की सबसे फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां दी थी.



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: