127 किलो वजन और 53 इंच का सीना, हर दिन इतना खाना खाकर दारा सिंह खुद को रखते थे फिट, कई पहलवानों को किया था ढेर

दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था और हर जगह छा गए थे. उन्हें बचपन से ही कुश्ती का शौक था. उन्होंने पहलवानी में तो नाम कमाया ही साथ ही फिल्मों में भी काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dara Singh Diet: जानें कितनी थी रामायण के हनुमान दारा सिंह की एक दिन की खुराक
नई दिल्ली:

Dara Singh Diet: हिंदी सिनेमा में अगर कोई शख्स जो अपनी पहलवानी और एक्टिंग के लिए जाना जाता है को वो कोई और नहीं बल्कि दारा सिंह हैं. दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था और हर जगह छा गए थे. उन्हें बचपन से ही कुश्ती का शौक था. उन्होंने पहलवानी में तो नाम कमाया ही साथ ही फिल्मों में भी काम किया. उनकी डेब्यू फिल्म संगदिल थी. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. पहलवानी करने की वजह से दारा सिंह की डाइट बहुत तगड़ी थी. वो देसी घी ऐसे ही पी जाते थे. अगर आप दारा सिंह की डाइट सुन लेंगे तो चौंक जाएंगे. आइए आपको उनकी डाइट के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: बासी रोटी खाना पसंद करती थी ये एक्ट्रेस, खूबसूरती ऐसी कहेंगे 'चौदहवीं का चांद'

कितनी थी दारा सिंह की खुराक
दारा सिंह 6 फीट 2 इंच लंबे, 127 किलो वजन और 53 इंच वाले थे. उन्होंने एक बार बताया था कि वो एक दिन में 100 ग्राम शुद्ध घी, 2 किलो दूध, 100 ग्राम बादाम की ठंडाई, दो मुर्गे या आधा किलो बकरे का गोश्त, 100 ग्राम आंवले, सेब या गाजर का मुरब्बा खाते थे. इसके अलावा वो 200 ग्राम मौसमी फल खाते थे. रोटी की बात करें तो चार रोटी दो टाइम, एक वक्त सब्जी और एक वक्त गोश्त खाते थे.

दारा सिंह की फिल्मों की बात करें तो वो वीर भीमसेन, गुनाहों के रास्ते और मेरा नाम जोकर में नजर आए थे. वो आखिरी बार फिल्म जब वी मेट में नजर आए थे. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर लीड रोल में थे. दारा सिंह ने करीना कपूर के दादाजी का किरदार निभाया था. दारा सिंह 12 जुलाई 2012 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. मगर आज भी जब भी रामायण की बात होती है तो दारा सिंह का नाम हनुमान के लिए हमेशा याद किया जाता है. हनुमान के किरदार के बाद लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे थे.

Featured Video Of The Day
MGNREGA की जगह शुरू होगी जी राम जी योजना, 100 की जगह इतने दिनों की रोजगार गारंटी | BREAKING NEWS