पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का आदेश दिया. पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में चेतन भगत ने बताया कि ट्रैवल पोर्टल और एयरलाइन्स कल के लिए टिकट बुक कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोगों को कितनी दिक्कतें आई हैं, किसी को खाने की परेशानी तो कोई घर परिवार से दूर है.
Travel portals and airlines still selling tickets for tomorrow.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 14, 2020
Hello, kidhar chale bhai? Chalo chalo, gaadi andar, hangar mein. Good.
वहीं, चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, "ट्रैवल पोर्टल और एयरलाइन्स अब भी कल के लिए टिकट बेच रहे हैं. हेलो, किधर चले भाई? चलो चलो, गाड़ी अंदर, हैंगर में. अच्छा." उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "स्थिति कठिन है. कुछ राहत के उपाय अपेक्षित थे और क्षेत्रों के हिसाब से जांच भी. लेकिन बड़ी चीजन यह है कि कोरोना विश्व स्तर की तुलना में यहां नियंत्रण में है."
Situation is tough. Some acknowledgement of hardship, relief measures expected, area wise calibration too. Biggest thing is Corona has been relatively kept under control vs globally.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) April 14, 2020
A comprehensive eco package still awaited, but overall happy with govt's handling of crisis.
बता दें कि लेखन चेतन भगत (Chetan Bhagat) अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार बखूबी साझा करते हैं. वहीं, पीएम मोदी की बात करें तो उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा, "साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं