Border 2 Review: देशभक्ति को सलाम, सनी देओल की दहाड़, वरुण धवन का बेड़ापार- जानें कैसी है बॉर्डर 2

Border 2 Review: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Border 2 Review: जानें कैसी है बॉर्डर 2, सनी देओल और वरुण धवन ने किया कमाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉर्डर 2 फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है./
  • सनी देओल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है और उन्होंने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर संभाला है
  • वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग से आलोचनाओं को गलत साबित करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Border 2 First Review: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह की 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में थी. बॉर्डर 2 साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, हालांकि इस बार फिल्म की स्टारकास्ट में काफी बदलाव किए गए  हैं. हालांकि कहानी भी एकदम नई ली गई है. 'बॉर्डर 2' के गानों और ट्रेलर को खूब पसंद किया गया. हालांकि जब फिल्म का प्रोमो आया था तो इसमें वरुण धवन की एक्टिंग को लेकर काफी हंगामा हुआ था. आइए जानते हैं कि क्या वरुण धवन इस टेस्ट में पास हुए या फेल. कैसी है बॉर्डर 2?

'बॉर्डर 2' की कहानी

बॉर्डर 2 की कहानी को 1960 से 1970 के दशक पर आधारित किया गया है. फिल्म की कहानी 1971 के युद्ध के दौरान की है. फिल्म के पहले सीन से लेकर आखिर सीन तक सनी देओल नजर आते हैं. कहानी में भारत की तीनों सेनाओं की बहादुरी की गाथाओं को दिखाया गया है. फिल्म का पहला हाफ जहां इमोशनल और फैमिली पर फोकस रहता है, वहीं दूसरा हाफ पुरी तरह से यूद्ध पर बेस्ड हो जाता है. यही नहीं, फिल्म के अंत में वरुण धवन और सनी देओल तो हंगामा ही बरपा जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Border 2 Live Updates: बसंत पंचमी पर सिनेमाघरों में आई बॉर्डर 2, जानें फिल्म से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स 

'बॉर्डर 2' डायरेक्शन

अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' में बहुत ही सयानेपन से निर्देशन किया है. उन्होंने एक्शन और इमोशंस का ऐसा कॉकटेल दिया है जिसने दिल जीत लिया है. इस फिल्म को लेकर मुझे लग रहा था कि पहला हाफ सुस्त हो सकता है क्योकि फैमिली ड्रामा ज्यादा ना ठूंस दिया गया हो. लेकिन अनुराग सिंह ने जिस तरह से सैनिकों की जिंदगी और कहानी को दिखाया है वह कहीं ना कहीं दिलों में गहरे तक उतर जाती है. यही मानवीयता इसे दिल के करीब लाती है क्योंकि सैनिकों की कहानी सिर्फ उनकी नहीं होती, उनके पूरे परिवार की होती है.

'बॉर्डर 2' एक्टिंग

बॉर्डर 2 पूरी तरह से सनी देओल की फिल्म है, लेकिन बाकि कलाकारों ने भी शानदार एक्टिंग से इसे दमदार बनाया है. सनी देओल तो हमेशा से धाकड़मैन रहे हैं. वह पूरी फिल्म को अपने कंधे पर संभालते हुए चलते हैं. यही फिल्म की खासियत है. फिल्म में वरुण धवन ने अपनी बाकी फिल्मों से ज्यादा अच्छा काम किया है. रिलीज से पहले जिस तरह से उनका मजाक बनाया जा रहा था, उन ट्रोल्स को वरुण धवन ने गलत साबित कर दिया है. लेकिन दिलजीत दोसांझ भी दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. निधि राणा की अच्छी एक्टिंग है और उनका हरियाणवी अंदाज बहुत ही धाकड़ है. 

बॉर्डर 2 वर्डिक्ट

सनी देओल के फैन हैं तो मस्ट वॉच है. बॉर्डर सीरीज के फैन हैं तो कतई मत छोड़ना. इमोशन और एक्शन के कॉकटेल वाली वॉर फिल्म पसंद है तो ये आपके लिए ही है. 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हो रही बॉर्डर 2 इस मौके के लिए परफेक्ट फिल्म है, जिसे बैलेंस्ड वॉर मूवी, अच्छी एक्टिंग और सयाने डायरेक्शन के लिए एक बार तो देखना बनता ही है.

Advertisement

रेटिंग: 3.5/5
डायरेक्टर: अनुराग सिंह
कलाकार: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा

Featured Video Of The Day
Kushalta Ke Kadam | Usha International की पहल, सरकारों संग मिलकर सतत विकास की ओर कदम | Silai School
Topics mentioned in this article