बॉलीवुड डायरेक्टर का ट्वीट, बोले- 6 साल में इकोनॉमी समेत सब साफ कर दिया, बारी फिल्म इंडस्ट्री की...

हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने हाल ही में सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले नेपोटिज्म को लेकर तो अब ड्रग्स कनेक्शन को लेकर लगातार सेलेब्स एनसीबी के निशाने पर आ रहे हैं. गौरतलब है कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को ड्रग्स कनेक्शन के मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद से यह बाते सामने आईं की फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है. वहीं, अब हाल ही में मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

दरअसल, हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "इन 6 सालों में इकोनॉमी समेत सबकुछ साफ कर दिया, केवल फिल्म इंडस्ट्री बची थी, अब देश पूरी तरह साफ हो जाएगा." हंसल मेहता (Hansal Mehta ) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, डायरेक्टर हंसल मेहता समसामयिक मुद्दों पर अकसर ट्वीट करते रहते हैं, जिसको लेकर वह सुर्खियों में भी आ जाते हैं.

Advertisement

पिछले दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक्ट्रेस और राज्यसभा मेंबर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बीजेपी सांसद और एक्टर  रवि किशन (Ravi Kishan) पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो. जया बच्चन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir Assembly Elections: डल झील से 'हाउस VOTE': क्या J&K में अपने बूते सरकार बनाएगी BJP?