विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2024

बड़की बहू छोटकी बहू के 43 मिनट के वीडियो का यूट्यूब पर गदर, काजल राघवानी और रानी चटर्जी का वीडियो चार करोड़ के करीब

Badki Bahu Chutki Bahu: भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू के एक 43 मिनट के वीडियो ने यूट्यूब पर धूम मचाकर रखी हुई है. काजल राघवानी और रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म को लेकर फैन्स की दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही है.

बड़की बहू छोटकी बहू के 43 मिनट के वीडियो का यूट्यूब पर गदर, काजल राघवानी और रानी चटर्जी का वीडियो चार करोड़ के करीब
काजल राघवानी और रानी चटर्जी की बड़की बहू छोटकी बहू की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Badki Bahu Chutki Bahu: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से हैं. दोनों अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना लेती है. कुछ समय पहेल उनकी भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज हुई थी. इस भोजपुरी फिल्म को हर किसी ने बहुत पसंद किया था. इस भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू को जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, तब से लोग इसके दीवाने हो गए थे. फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज हुए कई महीने हो गए हैं, लेकिन इसका क्रेज अब भी लोगों में कायम है. फिल्म को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं. इसके यूट्यूब पर व्यूज सुनकर आप जरुर चौंक जाएंगे.

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू का सिर्फ 43 मिनट का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. इसी ने गदर काट रखा है. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और काजल राघवानी की बड़की बहू छोटकी बहू को यूट्यूब पर अब तक 38 मिलियन (तीन करोड़ 80 लाख) व्यूज मिल चुके हैं. ये नंबर रोजाना बढ़ता ज रहा है. फिल्म को चार महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. उसके बाद से से अब तक इतने व्यूज हो गए हैं. फिल्म देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

बड़की बहू छोटकी बहू

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू को यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है.  रानी चटर्जी और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म देखने के बाद ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पूरी मूवी क्यों नहीं डालते यार. वहीं दूसरे ने लिखा- दीदी दी जी दीदी जी हमें देख रहे हैं. एक ने लिखा- मजा आ गया यार, बहुत अच्छी मूवी है. बड़की बहू छोटकी बहू की कहानी की बात करें तो ये देवरानी-जेठानी की कहानी है जो मिलकर अपने सास-ससुर को एक करती हैं. इस बीच वो दोनों आपस में कैसी नोंक-झोंक करती हैं ये देखकर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे. ये फिल्म कॉमेडी का फुल पैकेज है. जिसे अपनी फैमिली के साथ देखा जा सकता है. इस फिल्म का टीवी पर भी प्रीमियर हो चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com