दिल्ली विधानसभा 2020 (Delhi Election Results 2020) के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल कर एक बार फिर सत्ता हासिल कर ली है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वापसी के बाद अब सबकी निगाहें बिहार के ऊपर टिकी हैं, जहां इस साल अब से नौ महीने बाद चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर लोगों में सबसे ज्यादा जिज्ञासा इस बात की है कि आखिर होगा क्या. वहीं, अब बिहार में होने वाले चुनावों को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बाक़ी अब बिहार का हिंदू ख़तरे में आने वाला है , टुकड़े टुकड़े वाले वहाँ भी आने वाले हैं । बाक़ी उनके ऊपर है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 11, 2020
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने इस ट्वीट के जरिए बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. बता दें, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap Twitter) अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय जनता के सामने रखते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "बाकी अब बिहार का हिंदू खतरे में आने वाला है , टुकड़े टुकड़े वाले वहां भी आने वाले हैं. बाकी उनके ऊपर है." डायरेक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Happy Hug Day 2020: खूब मिल कर गले से रो लेना, इस से दिल की सफाई होती है...Hug Day पर रोमांटिक शायरी
बता दें, दिल्ली विधानसभा (Delhi Results 2020) की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 8 सीटों पर ही सिमट गई है. इस बार कांग्रेस (Congress) का खाता नहीं खुल सका है. बिहार चुनाव को लेकर अनुराग कश्यप का ट्वीट सुर्खियों में आ गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं