पैसे मांग रही लड़की ने अनुपम खेर से बोली इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी, एक्टर बोले- हैरान हूं...देखें Video

अनुपम खेर ने नेपाल से अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो उनसे पैसे मांग रही थी. उस लड़की ने अनुपम खेर के साथ ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात की, जिसे सुन एक्टर हैरान रह गए और उसका वीडियो शेयर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैन्स संग पोस्ट साझा करते हुए देखे जाते हैं. इस समय अभिनेता अपनी फिल्म ‘ऊंचाई' की शूटिंग के लिए नेपाल में मौजूद हैं, जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हैं. अनुपम खेर ने नेपाल से अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो उनसे पैसे मांग रही थी. उस लड़की ने अनुपम खेर के साथ ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात की, जिसे सुन एक्टर हैरान रह गए और उसका वीडियो शेयर कर दिया.

कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ किया 'Aithey Aa' गाने पर डांस, फिर यूं शरमाते नजर आए एक्टर

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपना नाम आरती बताती है और बोलती है कि वह राजस्थान से है. अनुपम खेर इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘मैं काठमांडू के एक मंदिर के बाहर आरती से मिला! वह राजस्थान की रहने वाली है. उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने को बोला. इसके बाद वह मुझसे फ़्लूएंट इंग्लिश में बात करने लगी. मैं पढ़ाई के लिए उसका पैशन देखकर हैरान था. यह रही हमारी बातचीत! अनुपम खेर फाउंडेशन इसके एजुकेशन की जिम्मेदारी लेगा. जय हो!'.

फोटो में नजर आ रही बच्ची को पहचान आपने, भोजपुरी सिनेमा का रह चुकी है बड़ा नाम

इस एक्टर की मुंबई लोकल की 30 साल पुरानी फोटो हुई वायरल, पहचाना तो कहलाएंगे सिकंदर

अनुपम खेर के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन देखने को मिले हैं. सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर के इस नेक कदम की खूब सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपकी मदद के लिए धन्यवाद सर'. एक और यूजर लिखते हैं, ‘इसको बिना स्कूल के भी इतनी अच्छी इंग्लिश आती है'. एक और ने लिखा है, ‘गॉड ब्लेस यू खेर साहब'.

ये भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा, सोहा अली खान और पूजा हेगड़े माया नगरी में हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla