विज्ञापन

4 सुपरस्टार वाली अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्म, बहू ऐश्वर्या राय बनी थीं ‘बहन’, दर्शकों ने कहा- बकवास 

अमिताभ बच्चन की 23 साल पहले आई इस फिल्म को ऑडियंस ने देखने से इंकार किया था, जिसमें ऐश्वर्या राय ने उनकी बहन का किरदार निभाया था. 

4 सुपरस्टार वाली अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्म, बहू ऐश्वर्या राय बनी थीं ‘बहन’, दर्शकों ने कहा- बकवास 
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में बहन बनीं थीं बहू ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, जिन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. हालांकि उनकी कुछ फ्लॉप फिल्में भी थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो अच्छी नहीं कीं. लेकिन उनकी ऐसी फिल्म है, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. खास बात यह है कि इस फिल्म में बिग बी की बहन का किरदार उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने निभाया था. जबकि एक फिल्म में वह उनकी बेटी बनी थीं. हालांकि यह फिल्म अभिषेक बच्चन के रिश्ते में आने से पहले की फिल्म है. 

55 साल इंडस्ट्री में रहे अमिताभ बच्चन की यह फिल्म उनकी फ्लॉप फिल्मों में शामिल होती है, जो कि 23 साल पहले रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, अजय देवगन और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म ने बजट जितनी कमाई हासिल की. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई. यह 2002 में रिलीज हुई हम किसी से कम नहीं फिल्म है. 

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अमिताभ बच्चन की बहन के रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन थीं, जिसे अजय देवगन के किरदार से प्यार हो जाता है. जबकि बिग बी इस रिश्ते के खिलाफ होते हैं. वहीं संजय दत्त की एंट्री होती है. इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. जहां कई लोगों  ने इसके टाइटल को बकवास बताया तो वहीं अब भी यह अमिताभ बच्चन की फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाती है. 

IMdb पर इस फिल्म को 10 में से केवल 4.2 रेटिंग दी गई है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को पांच में से केवल तीन स्टार देते हुए लिखा, "रिजल्ट: हंसी. मज़ा. पैसा वसूल मनोरंजन. अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के बीच शानदार केमिस्ट्री की वजह से नाटक थोड़ा और मनोरंजक हो जाता है. दत्त डॉन के रूप में शानदार हैं. यह उनके बेहतरीन परफॉर्मेंसेस में से एक है. अजय देवगन हल्के दृश्यों में असहज दिखते हैं. साथ ही, वे कई जगहों पर फीके भी दिखते हैं. ऐश्वर्या राय बहुत खूबसूरत लगती हैं " जबकि कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यू देते हुए 1 या दो स्टार्स दिए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: