विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी...उमराव जान के डायरेक्टर ने कही थी ये बात

उमराव राज के डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने एक बार रेखा की बायोग्राफर को को कहा था कि अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी. 

अमिताभ बच्चन को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी...उमराव जान के डायरेक्टर ने कही थी ये बात
Amitabh Bachchan Should Have Married Rekha: सिलसिला में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन ने किया साथ में काम
नई दिल्ली:

कई दशक बीत चुके हैं जब बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक अमिताभ बच्चन और रेखा सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं. हालांकि फैंस को उनकी जोड़ी आज भी काफी पसंद है. लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं उनके रुमर्ड रिलेशनशिप की खबरें आज तक चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हालांकि यश चोपड़ा की सिलसिला के दौरान यह किस्सा चर्चा में रहा. जब दिवंगत डायरेक्टर ने खुद बताया कि कैसे एक्टर अमिताभ बच्चन की वाइफ फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुईं, जिसमें बिग बी और रेखा साथ काम करने वाले थे. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सिलसिला 1981 में रिलीज हुई थी. इसी साल रेखा की उमराव जान भी रिलीज हुई थी. 

उमराव जान इस महीने के आखिर में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जिसके चलते हम आपको इस फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली से जुड़ा किस्सा बताने वाले हैं. जब उन्होंने रेखा और अमिताभ बच्चन के रिश्ते पर बात की. रेखा की बायोग्राफी में रेखा द अनटोल्ड स्टोरी (जगरनॉट 2016) में लेखर यासेर उसमान द्वारा एक बात लिखी गई, जिसमें डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने उन्हें रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में बताया. 

मुजफ्फर अली ने यासेर उस्मान को यह बात बताई, जैसा कि उन्होंने अपनी पुस्तक में लिखा है, वह (रेखा) बहुत सेंसिटिव महिला है. अमिताभ बच्चन सेट पर अक्सर आते थे और सेट पर बैठते थे. दिल्ली में उमराव जान की शूटिंग के दौरान. यह फैक्ट है. जब भी अमिताभ बच्चन के बारे में बात होती. वह हमशा इनको इन्होंने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती. जैसे वह महिलाएं, जिन्होंने खुद को शादीशुदा मान लिया है. मुझे लगता है कि वह खुद को शादीशुदा मानती थीं. 

आगे बुक में लिखा गया, "फिल्म इंडस्ट्री में रेखा और अमिताभ के कई सहयोगियों के विपरीत, मुजफ्फर अली ने इस मामले में कोई संकोच नहीं किया. वह सीधे और स्पष्ट थे, 'वह उनसे प्यार करती हैं और करती थीं. उन्हें निश्चित रूप से उन्हें एक पहचान देनी चाहिए थी. अमिताभ को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी.'"

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी को स्टार रह चुकीं जया बच्चन से 1973 में शादी की थी. वहीं 80 के दशक में रेखा का नाम अमिताभ बच्चन से जुड़ा. वहीं डायरेक्टर यश चोपड़ा ने सोनिया देओल को बीबीसी एशिया को दिए इंटरव्यू में सिलसिला पर बात करते हुए कहा, "मैं हमेशा घबराया हुआ और डरा हुआ रहता था, क्योंकि यह असल जिंदगी का परदे पर आना था. जया उनकी पत्नी हैं और रेखा उनकी गर्लफ्रेंड हैं. एक ही कहानी चल रही है. कुछ भी हो सकता था, क्योंकि वे दोनों साथ काम कर रहे हैं."

बता दें, यश चोपड़ा की सिलसिला एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित फिल्म है. 80 के दशक में इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया और मूवी फ्लॉप हो गई. जबकि सालों बाद आज यह फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com