विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2020

रणबीर कपूर के साथ अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, Photo शेयर कर कही ये बात...

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) के साथ अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर ये बात कही है.

रणबीर कपूर के साथ अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, Photo शेयर कर कही ये बात...
आलिया भट्ट (Ali Bhatt) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने आखिरकार अपने और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के ब्रेकअप की अफवाह पर चुप्पी तोड़ दी है. बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Instagram) और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें सुर्खियों में थी और लगातार इस पर मीम्स भी काफी वायरल हो रहे थें. लेकिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स के साथ एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया बालकनी पर खड़ी होकर सूर्यास्त होते देख रहीं हैं. लेकिन आलिया का कैप्शन पर लोगों का खूब ध्यान ज्यादा खींच रहा है. 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "'स्टे होम एंड..वाच सनसेट' उन्होंने इस फोटो का श्रेय रणबीर कपूर को दिया, और आलिया ने रणबीर (Ranbir Kapoor) को 'आल टाइम फेवरेट' भी कहा." आलिया की बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "तो वह केवल हम सब की खराब तस्वीरें लेता है."

रणबीर की मां और अनुभवी अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने तस्वीर पर एक दिल का इमोजी पोस्ट किया. आलिया और रणबीर अपने अगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं. वहीं, बता दें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने ना तो अपने रिश्ते को नकारा न ही स्वीकार किया है, लेकिन मीडिया का एक वर्ग हमेशा उनको लेकर सजग रहता है. वहीं बॉलीवुड मीडिया के कई लोग दोनों की दिसंबर में संभावित शादी की उत्साहपूर्वक रिपोटिर्ंग भी कर रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com