विज्ञापन

अजय देवगन ने वैलेंटाइन डे पर शेयर की काजोल के साथ पुरानी तस्वीर, लिखा- मुझे जल्दी ही समझ आ गया था कि...

बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल ने वेलेंटाइन डे की शुभकामनाए फैंस को खास पोस्ट के साथ दी, जो वायरल हो रहा है.

अजय देवगन ने वैलेंटाइन डे पर शेयर की काजोल के साथ पुरानी तस्वीर, लिखा- मुझे जल्दी ही समझ आ गया था कि...
Ajay Devgn shared old photo with Kajol अजय देवगन और काजोल ने शेयर किया वेलेंटाइन डे पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक काजोल और अजय देवगन दशकों से लोगों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही में 'सिंघम' अभिनेता ने अपने जीवनसाथी को वैलेंटाइन डे पर एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शुभकामनाएं दी. अजय देवगन ने काजोल के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों को सफेद कपड़ों में देखा जा सकता है. उन्होंने पोस्ट में कैप्शन भी दिया है, "मुझे जल्दी ही समझ आ गया था कि किसके साथ अपने दिल की बात शेयर करनी है और आज तक, यह वही है. मेरा वैलेंटाइन आज और हर दिन." 

काजोल की वैलेंटाइन डे पोस्ट पूरी तरह से आत्म-प्रेम के बारे में थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत लाल ऑफ-शोल्डर ड्रेस में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. 'माई नेम इज खान' की अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "खुद को हैप्पी वैलेंटाइन डे. आई लव यू!"

इस प्रोजेक्ट में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. जहां रकुल प्रीत सिंह इस ड्रामा में आयशा खुराना की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं अजय देवगन एक बार फिर आशीष मेहरा की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, आर. माधवन को आयशा के पिता देव खुराना की भूमिका में लिया गया है. उनके साथ, तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी सीक्वल में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाएंगे. साथ ही तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो भूमिकाओं में होंगे. "दे दे प्यार दे 2" के 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने की संभावना है.

काजोल की बात करें तो उनकी लाइनअप में कायोज ईरानी निर्देशित "सरजमीन" शामिल है. इस ड्रामा में इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, तोता रॉय चौधरी और राजेश शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा, काजोल प्रभु देवा, नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन और जिशु सेनगुप्ता अभिनीत चरण तेज उप्पलपति "महाराग्नि- क्वीन ऑफ क्वींस" में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: