बॉलीवुड एक्टर मोहित बघेल (Mohit Baghel) का निधन हो गया है. मोहित बघेल 26 वर्ष के थे और सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी' में नजर आए थे. बताया जा रहा है कि पिछले साल दिसंबर से ही मोहित कैंसर से जंग लड़ रहे थे और मथुरा में अपना इलाज करवा रहे थे. मोहित बघेल (Mohit Baghel) के निधन का समाचार ड्रीमगर्ल फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने दिया था. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मोहित बघेल के निधन के समाचार से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.
मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की?
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) May 23, 2020
मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे,
तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है,इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतज़ार करूँगा...और तुझे आना ही पड़ेगा
ॐ साई राम #cancer RIP pic.twitter.com/FD2lE3tHJz
मोहित बघेल (Mohit Baghel) के निधन का समाचार देते हुए राज शांडिल्य ने ट्वीट किया, ''मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की, मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गई है, जल्दी से ठीक होकर आ जा उसके बाद ही काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी ऐक्टिंग करता है, इसलिए अगली बार फिल्म के सेट पर ही तेरा इंतजार करूंगा, और तुझे आना ही पड़ेगा.'
मोहित बघेल (Mohit Baghel) का जन्म 7 जून, 1993 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुआ था. मोहित बघेल ने करियर की शुरुआत 'छोटे मियां' कॉमेडी शो से की थी. 'जबरिया जोड़ी' में भी मोहित नजर आए थे. मोहित बघेल 'बंटी और बबली 2' में भी नजर आने वाले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं