
'कभी खुशी कभी गम' 14 दिसंबर, 2001 को रिलीज हुई थी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
16 साल पहले रिलीज हुई थी 'कभी खुशी कभी गम'
करण जौहर, अमिताभ बच्चन ने साझा की सेट की तस्वीरें
काजोल का खुलासा, फोटोशूट के दौरान लग गई थी चोट
तो इस वजह से 16 साल तक पर्दे से गायब रहीं 'कभी खुशी..' की छोटी करीना, जानिए अब कहां हैं बिजी
विराट-अनुष्का की शादी पर खराब हुआ काजोल का मूड, दे डाली ये नसीहत
काजोल ने करण जौहर की एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि K3G के एक फोटोशूट के दौरान उन्हें गहरी चोट लग गई थी.
करण जौहर द्वारा शेयर किए गए फिल्म के पोस्टर की फोटो को री-पोस्ट करते हुए काजोल लिखती हैं, "यह तस्वीरें तब ली गई थी कि जब दरवाजे से मेरे हाथों पर चोट लग गई थी. उस वक्त मैंने 3 कॉम्बीफेम की दवाई खा रखी थी."
अमिताभ बच्चन से जुड़ा यह सच आया सामने, इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री ने किया था रिजेक्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर पर कई फैमिली ऑरिएंटेड फिल्में की है, K3G उनके जीवन के लिए अहम फिल्म रही. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी तस्वीरें साझा कर पुराने दिनों को याद किया.
14 दिसंबर, 2001 को रिलीज हुई यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे खास फिल्मों में से एक है. अमिताभ-जया, शाहरुख-कोजाल, ऋतिक-करीना के अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी, फरीदा जलाल, शिमोन सिंह, अलोकनाथ, मालविका राज ने अहम किरदार निभाया था. इतना ही नहीं यह शाहरुख के बेटे आर्यन खान की डेब्यू फिल्म है. आर्यन ने इस फिल्म में शाहरुख खान के बचपन का किरदार निभाया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं