विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

एमएक्स टकाटक कम्युनिटी पर कंटेंट बनाने वाले 15 टॉप कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फैंस बढ़ाने का शानदार मौका

एमएक्स टकाटक देश भर में कंटेंट क्रिएटर्स का नया ठिकाना है और इसकी बढ़ती कम्‍युनिटी पर 6 मिलियन से ज्‍यादा डिजिटल इंफ्‍लुएसंर्स हैं. 

एमएक्स टकाटक कम्युनिटी पर कंटेंट बनाने वाले 15 टॉप कंटेंट क्रिएटर्स के लिए फैंस बढ़ाने का शानदार मौका
एमएक्स टकाटक कम्युनिटी पर कंटेंट बनाने वाले 15 टॉप कंटेंट
नई दिल्ली:

एमएक्स टकाटक देश भर में कंटेंट क्रिएटर्स का नया ठिकाना है और इसकी बढ़ती कम्‍युनिटी पर 6 मिलियन से ज्‍यादा डिजिटल इंफ्‍लुएसंर्स हैं. डिजिटल मीडिया पर शॉर्ट वीडियोज बनाने के प्रति जुनूनी और बेहद उत्साही लोगों की बहुमुखी प्रतिभा को और निखारने के लिए एमएक्स टकाएक पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो इसे अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं. एमएक्स टकाटक ने अपनी तरह के अनोखे अनुभव वाले एमएक्स टकाटक फेम हाउस के पहले संस्करण की घोषणा की है. इस हाउस में डिजिटल मीडिया के 15 उभरते इंफ्‍लुएसंर्स को शानदार लोकेशन पर एक ही छत के नीचे रखा जाएगा.

उन्हें रोजाना इनवाइट ओनली का मौका दिया जाएगा, जिससे वह लाखों की संख्या में अपने नए फैंस तक पहुंच सकेंगे. जिन इंफ्‍लुएसंर्स को इस पहले संस्करण के लिए चुना गया है, उनमें निशा गुरगेन, लकी डांसर लकी, आशिका भाटिया, अमूल्य रतन, आयुष यादव और रश ट्विन्स जैसे कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हैं.  

एमएक्स टकाटक फेम हाउस में इंफ्‍लुएसंर्स (प्रभावी व्‍यक्तियों) को 19 से 25 अक्टूबर तक गोवा में लॉकडाउन में रहना पड़ेगा. यह इन लोगों के लिए एक दूसरों के साथ मिलने-जुलने, कॉन्टेंट क्रिएट करने, शॉर्ट वीडियोज बनाने और आपस में हंसी-मजाक करने का परफेक्ट मौका होगा. इसमें से हर एक को अपनी कल्पना को वास्तविकता में बदलने के लिए  प्रोफेशनल गाइडेंस भी दी जाएगी. चाहे वो हेयर स्टाइल हो, मेकअप हो, स्टाइलिश होने के तरीके हों, या कैमरा और उपकरणों की ट्रेनिंग, उन्हें यहां सब कुछ प्रोफेशनल तरीके से सिखाया जाएगा. हर दिन हम अलग-अलग टास्क के साथ अलग-अलग थीम देख सकेंगे. यहां पर उन्हें कुछ नया और स्पेशल करके दिखाने की कोई जरूरत होगी. यहां वह शॉर्ट वीडियोज बनाकर अपने फैंस की संख्या को नई ऊंचाइयों पर पहुंचते देख सकेंगे। और यह सचमुच काफी मजेदार होगा. 

एमएक्स प्लेयर के सीईओ करन बेदी ने कहा, “हमारा हमेशा से उद्देश्य यही है कि हम अपनी टकाटक फैमिली के उभरते हुए डिजिटल सितारों की शोहरत, और प्रशंसकों की संख्या को बढ़ा सकें और उनकी किस्मत को बदल सके. फेम हाउस के इस संस्करण के साथ हम उन्हें बिग स्टार बनने के लिए सभी साजो-सामान मुहैया कराएंगे. इसके पीछे हल्का- फुलका, सामूहिक रूप से रहने लायक उत्साही माहौल बनाने का कॉन्सेप्ट है. हम इंफ्‍लुएसंर्स को एक साथ लाएंगे और उन्हें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित बनने के कई मौके देंगे. हमें आशा है कि हमें एमएक्स टकाटक फेम हाउस में रहने वाले हरेक कलाकार की ओर से कुछ जबर्दस्त शॉर्ट वीडियोज देखने को मिलेंगे.” 

इस अनोखे कॉन्सेप्ट के बारे में बताते हुए शॉर्ट वीडियोज से फैंस को लुभाने और उन्हें प्रभावित करने वाले वाली निशा गुरगेन ने कहा, “हम में से अधिकतर लोगों ने हमेशा स्टार बनने का सपना देखा है. फेम हाउस के साथ एमएक्स टकाटक हमें हमारे सपने के एक कदम और नजदीक ले जा रहा है. गोवा में हमारे मेजबान एमएक्स टकाटक ने यह सुनिश्चित किया है कि हमें शॉर्ट वीडियोज बनाने और नया कंटेंट क्रिएट करने की सभी सुविधाएं दी जाएंगी.”

इंफ्‍लुएसंर लकी डांसर ने अपनी बात जोड़ते हुए कहा, “मैं सोचता हूं कि इस तरह के इवेंट हमें दूसरों से अलग हटकर सोचने और कुछ नए कॉन्सेप्ट्स पर काम करने की चुनौती देते हैं, जिससे हम कई नए फैंस बना सकेंगे. मैं इस फेम हाउस में रहने और वहां रहकर ऐसे शॉर्ट वीडियो बनाने का काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं, जो वायरल हो सकते हैं.19 से 25 अक्टूबर तक एमएक्स टकाटक फेम हाउस के सभी ट्रेंड्स पर नजर बनाएं रखिए.

एमएक्स टकाटक: https://www.facebook.com/MX-TakaTak-114054787044323

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com