IPL retention live: अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 20201) के खिलाड़ियों के रिटेंशन की लाइव प्रक्रिया जारी है. मुंबई ने खबरों के हिसाब से सूर्यकुमार यादव और बेंगलोर ने विराट को रिटेन कर लिया है. सरप्राइजिंग यह रहा कि चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी से ज्यादा रकम में रिटेन किया है.
वैसे प्रक्रिया से पहले से ही खिलाड़ियों को लेकर खबर आनी शुरू हो गयी थीं. हम आपको लगातार खबर दे रहे थे. मतलब सूर्यकुमार यादव को इंडियंस ने रिटेन कर लिया है, तो पंजाब ने लेफ्टी सीमर अर्शदीप को, लेकिन रिटेन लाइव जब ठीक साढ़े नौ बजे से लाइव होगा, तो तस्वीर पूरी तरह से आपके सामने साफ हो जाएगी कि वे कौन-कौन से खिलाड़ी हैं, जिन्हें आठ टीमों ने रिटेन किया है और कितनी कीमत पर रिटेन किया है. वर्तमान की 8 टीमों की स्थिति आज आपके सामने साफ हो जाएगी, जबकि दो नयी टीमें लखनऊ और हैदराबाद 25 दिसंबर तक बचे हुए लॉट से अपने लिए तीन-तीन खिलाड़ी रिेटेन कर सकेंगी.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
रिटेंशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है...गुड नाइट..आप हमारी बेहतरीन स्टोरियों को फॉलो करते रहिए..हमें फॉलो करते रहिए..जल्द ही मुलाकात होगी आपसे लाइव ब्लॉग के जरिए..
राजस्थान ने तीन खिलाड़ियों को रिेटेन किया है.
केकेआर के रिटेन गए चार खिलाड़ी ये हैं:
दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 1 ऋषभ पंत 2. अक्षर पटेल 3. पृथ्वी शॉ 4. नॉर्जे
चेन्नई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है...नंबर एक रिटेंशन रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें 16 करोड़ रुपये में चुना गया है. नंबर-2 एमएस धोनी हैं. मोईन अली हैं, तो ऋतुराज गायकवाड़ हैं...ये चेन्नई के चार रिटेन हैं...मोइन को 8 करोड़ और गायकवाड़ को 4 करोड़ में रिटेन किया गया है..
राशिद खान को हैदराबाद ने नहीं किया रिटेन..उमरान मलिक और अब्दुल समाद को भी रिटेन किया..दोनों को 404 करोड़ मिलेंगे..जबकि विलियमसन को 14 करोड़ में रिटेन किया है
चौंकाने की बात यह है कि हैदराबाद ने राशिद खान को रिटेन नहीं किया है..बहरहाल, उसके नंबर-1 खिलाड़ी केन विलियमसन हैं, जो कप्तान हैं..दूसरे और तीसरे दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड हैं..कश्मीर के दोनों खिलाड़ी उमरान मलिक और अब्दुल समाद हैं
पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिेटेन किया है...मयंकअग्रवाल..और युवा लेफ्टी सीमर अर्शदीप सिंह...
मुंबई के तीसरे रिटेन किए गए खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं.. 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, तो वहीं पोलार्ड को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है
रोहित को 16 करोड़, तो बुमराह को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है मुंबई इंडियंस ने...
मुंबई इंडियंस के ऑनर आकाश अंबानी ने साफ कर दिया है कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रिटेन कर लिया है. अब उसके चार खिलाड़ी ये हैं...1. रोहित 2. जसप्रीत बुमराह 3. सूर्यकुमार 4. केरोन पोलार्ड..मतलब ईशान चूक गए...
खबर ऐसी आ रही है और जैसी उम्मीद भी थी कि डेविड वॉर्नर और जॉनी बैर्यस्टो दोनों को ही हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया है..कारण फिर भले ही कुछ भी हो...
गौतम गंभीर और इरफान पठान अपनी राय लगादार आपको देंगे कि रिटेंशन सही है या कैसा है...
करोड़ों फैंस के बीच रिटेंशन प्रक्रिया को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है...
नमस्कार आपका बहुत-बहुत स्वागत है...स्टार स्पोर्ट्स पर कुछ ही देर में आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों का रिटेंशन होने जा जा रहा है..कुछ खबरें हम पहले से ही आपको दे रहे हैं..तो कुछ पर आधिकारिक रूप से जल्द ही मुहर लग जाएगी...सब आपके सामने होगा...आपको सबसे पहले जानकरी देंगे...हमारे सूत्र आयोजन स्थल से लगातार हमें खबर पहुंचा रहे हैं.