This Article is From Sep 09, 2021

तालिबान से इतना डरने की वजह क्या है?

विज्ञापन
Priyadarshan

यह सच है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की हुकूमत वहां की जनता के लिए किसी दु:स्वप्न से कम नहीं. वहां फिर इस्लाम और शरीयत के नाम पर ऐसे क़ानून थोपे जा रहे हैं, जिनका समानता, स्वतंत्रता और विवेक से वास्ता नहीं दिखता है.

लेकिन भारत क्यों डरा हुआ है? क्या जो जिन्न हमारे दरवाज़े पर नहीं है, उसे जान-बूझ कर बिल्कुल घर में आया बताया जा रहा है? अचानक कश्मीर के बदलते हालात की इतनी ज़्यादा चर्चा क्यों हो रही है?

निस्संदेह काबुल में तालिबान के आने से अफ़ग़ानिस्तान के साथ भारत का जो सहज और सदियों पुराना रिश्ता है, वह कमज़ोर पड़ता है. तालिबान और भारत स्वाभाविक दोस्त नहीं हो सकते. तालिबान के साथ किसी मजबूरी में संवाद करना ही पड़े तो वह एक बात है, लेकिन उसके साथ स्वस्थ पड़ोसी का दीर्घकालीन रिश्ता आसानी से संभव नहीं लगता.

Advertisement

बेशक, तालिबान को लेकर भारत की एक गांठ भी है. साल 2000 में कांधार विमान अपहरण कांड में तालिबान की भूमिका पूरी तरह भारत विरोधी रही थी. तब की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के विदेश मंत्री जसवंत सिंह अपने साथ तीन आतंकियों को कांधार लेकर जाकर छोड़ने को मजबूर हुए थे.

Advertisement

लेकिन तब हमें तालिबान से मदद की उम्मीद क्यों करनी चाहिए थी? आख़िर 1996 से उसकी सरकार चल रही थी और हमने उससे किसी क़िस्म का संबंध नहीं रखा था. सच तो यह है कि कांधार में हफ़्ते भर से ज़्यादा चले ड्रामे की वजह से वाजपेयी सरकार की वह नाकामी छुप गई जिसकी वजह से यह विमान कांधार पहुंच पाया था. यह अपने-आप में जांच का विषय है कि जब यह विमान अमृतसर में इंधन भराने उतरा था तब उसे रोका क्यो नहीं जा सका? वह किस सरकार की नाकामी थी?

Advertisement

बहरहाल, तालिबान पर लौटें. कांधार वाले प्रसंग को छोड़ दें तो 1996 से 2001 तक अफ़ग़ानिस्तान में शासन करते हुए तालिबान ने कभी भारत के लिए समस्या खड़ी की हो, यह ध्यान नहीं आता. इसलिए नहीं कि वे अच्छे लोग हैं, इसलिए कि उन्हें अपनी ही समस्याओं से जूझने से वक़्त नहीं मिल रहा था. उनके लक्ष्य दूसरे थे, उनकी निगाहें कहीं और थीं.

Advertisement

इस बार भी काबुल में आने से पहले तालिबान यह भरोसा दिलाने की कोशिश करता रहा है कि वह किसी दूसरे देश को नुक़सान पहुंचाने के लिए अपनी ज़मीन का इस्तेमाल नहीं होने देगा. यह बात नई सरकार के गठन के तत्काल बाद जारी उसके घोषणापत्र में भी है. बेशक, तालिबान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसलिए भी कि तालिबान अब तक एक ढीला-ढाला सैनिक समूह ही है जो कई गुटों में बंटा है और जिसे यह नहीं मालूम है कि करना क्या है? इसके अलावा ख़ुद को वैचारिक तौर पर तालिबान के क़रीब मानने और बताने वाले अल क़ायदा और आइएस जैसे संगठन इस्लाम के नाम पर किसी भी ख़तरनाक मूर्खता के लिए कभी भी तैयार हो सकते हैं.

इसलिए हर हाल में तालिबान से सावधान रहने की ज़रूरत है. लेकिन तालिबान को फौरन कश्मीरी आतंकवाद से जोड़ने से किन लोगों के हित सध रहे हैं? वे कौन हैं जिन्हें अचानक पता चल गया है कि जैश और लश्कर तो अब अफ़ग़ानिस्तान के शहरों को ठिकाना बना रहे हैं और वहां से हमें निशाना बना सकते हैं?

सच तो यह है कि भारत के लिए कश्मीर के लिहाज से ज़्यादा बड़ा संकट पाकिस्तान ही है. उसकी भौगोलिक, सामरिक और राजनीतिक परिस्थितियां सब इस लायक हैं कि वह कश्मीर को उकसाने की कोशिश कर सकता है. कई तरह की नाकामियों के बीच इमरान ख़ान को कश्मीर वह जज़्बाती मुद्दा लगता है जो उन्हें उनके संकटों से बाहर निकाल सकता है. बेशक, काबुल में तालिबान की मौजूदगी भारत से कहीं ज़्यादा पाकिस्तान के लिए संकट का सबब है. बल्कि वह अफ़ग़ानिस्तान में जितना दखल देगा, उतना ही खुद भी घिरता जाएगा. 

जहां तक कश्मीर का सवाल है, दरअसल यह काबुल नहीं, हमारा डर है जो हमें और डरा रहा है. यह सच है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. पहले राजनीतिक गिरफ़्तारियों का दौर चला और अब भी कई तरह की पाबंदियां हैं. हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गीलानी के देहांत के बाद भी सरकार को कुछ रोक लगानी पड़ी. ऐसे में यह डर स्वाभाविक है कि अंदरूनी असंतोष कहीं बाहर की हवा से और भड़क न जाए.

लेकिन इस डर को दूर करने का तरीक़ा तालिबान का विशालकाय पुतला बनाना या कश्मीर को और ज़्यादा बंद करना नहीं है. दरअसल कश्मीर में राजनीतिक और आर्थिक प्रक्रियाओं के ज़रिए ही शांति पैदा की जा सकती है. यह अच्छी बात है कि सरकार कश्मीर में लोगों से जुड़ने की पहल शुरू कर रही है. लेकिन उसे लोगों का भरोसा जीतना होगा. जबकि यह काम आसान नहीं. बरसों से छलनी आत्माएं इतनी आसानी से आपका हाथ नहीं थाम लेंगी. यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसे बहुत ईमानदारी से चलाना होगा. संकट यह है कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र की एनडीए सरकार कश्मीरियों के इस भरोसे पर खरी नहीं उतरी है. वहां पीडीपी के साथ सरकार बनाने से लेकर उसे देशद्रोही बताने और उसके नेताओं को गिरफ़्तार करने तक उसने बहुत रंग बदले हैं. प्रशासनिक सख़्ती में भले वह कामयाब रही हो, लेकिन राजनीतिक भरोसा जीतने में वह नाकाम रही है. यह भरोसा जीतकर ही कश्मीर को जोड़ा जा सकता है और काबुल के भूत का डर हटाया जा सकता है.

प्रियदर्शन NDTV इंडिया में एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

Topics mentioned in this article