लखनऊ ने अदब से हराया हैदराबाद को, लखनऊ की बिरयानी लजीज रही हैदराबादी पर

विज्ञापन
Manoranjan Bharati

मुकाबला था नवाबों की नगरी लखनऊ और निजामों की नगरी हैदराबाद के बीच. मुकाबला हो भी रहा था चार मीनार के शहर हैदराबाद में. मैच के पहले इस बात की चर्चा थी कि क्या हैदराबाद इस बार 300 रन का आंकडा पार करेगी. सब मान रहे थे कि लखनऊ की जैसे बॉलिंग है हैदराबाद को यदि पहले बल्लेबाजी मिली तो इस बार आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी मिली और सब बैठ गए मैच का मजा लेने मगर ये क्या ये तो एंटी क्लाइमेक्स हो गया. हैदराबाद के तीसरे ओवर में ही 15 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन  शून्य पर आउट हो गए, हालांकि हेड दूसरी छोर पर मौजूद थे.

सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही लखनऊ के पास जब कोई विकल्प नहीं था तब ऑक्शन में बिना बिके शार्दूल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया था और आज वही शार्दूल तुरूप का इक्का साबित हुए. शार्दूल ने अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए. 

रनों का अंबार लगाने वाली हैदराबाद की टीम की तरफ से सबसे अधिक रन ट्रेविस हेड ने 47 बनाया. लखनऊ की तरफ से झांसी के रहने वाले प्रिंस यादव जिसे आज से पहले कोई नहीं जानता था हेड को बोल्ड कर के सनसनी फैला दी. प्रिंस यादव दिल्ली से हैं और दिल्ली टी 20 लीग खेलते हैं.

Advertisement

प्रिंस यादव के लिए यह मैच इसलिए भी यादगार रहेगा कि उन्होंने हेड के अलावा क्लासेन को रन आउट किया. उनके बॉलिंग के वक्त उनकी हाथ से बॉल टकरा कर विकेट पर लग गई. क्लासेन के आउट होने के बाद हैदराबाद की कमर ही टूट गई. हालांकि पैट कमिंस ने तीन छक्के मार कर स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया.

Advertisement

फिर लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की साथ में मिचेल मार्श ने शुरू के छह ओवर में ही तेवर दिखा दिए. लखनऊ ने 16 ओवर और एक गेंद में मैच ही मैच जीत लिए. 

Advertisement

लखनऊ ने 120 रन पर पहला विकेट खोया. निकोलस पूरन ने 18 गेद में 50 रन बना दिए. वैसे पूरन आरसीबी के खिलाफ 15 गेंद मे 2023 में 50 रन बना चुके हैं. लखनऊ की तरफ से पूरन और मिचेल मार्श ने लगातार दूसरी मैच में 50 रन का आंकडा पार किया है.

Advertisement

ऐसा लग रहा था कि लखनऊ की जर्सी में हैदराबाद खेल रहे हैं और हैदराबाद की जर्सी में लखनऊ. हैदराबाद को हैदराबाद में हरा कर लखनऊ ने दिखा दिया कि उनकी टीम में भी दम है और लखनऊ की बिरयानी हैदराबाद की बिरयानी पर हावी रही.

Topics mentioned in this article