'खान सर' की सोशल मीडिया पर क्यों लग रही क्लास? जानें पूरा मामला

खान सर, इंटरनेट की दुनिया का ऐसा नाम, जिसने अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज की बदौलत अलग पहचान बनाई. खान सर अपने एक पुराने वीडियो की वजह से काफी आलोचना झेल रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
खान सर को कोविड महामारी में मिली अलग पहचान

ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस की दुनिया में जो रुतबा खान सर का है, वैसा कम ही लोगों का होता है. खान सर का बच्चों को पढ़ाने का जुदा अंदाज ही लोगों को उनका फैन बना देगा. खान सर को लोग फैजल के नाम से भी जानते हैं. अक्सर अपने पढ़ाने के अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहने वाले खान सर की मुसीबतें इन दिनों बढ़ी हुई है. दरअसल उनका पांच साल एक पुराना वीडियो है, जिसकी वजह से खान सर फिर चर्चा में आ गए. इस वीडियो में खान सर कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों की भूमिकाओं के बारे में समझा रहे हैं, जिन्हें कई लोगों ने गलत करार दिया है.

क्यों विवादों में खान सर

आलोचक उन पर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. कोविड महामारी में खान सर इंटरनेट की दुनिया में काफी पॉपुलर हुए थे. हाल में खान सर के जिस वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं, उससे ऑनलाइन पढ़ाई जाने वाले कंटेट की क्वालिटी को लेकर बहस छिड़ गई है. खान सर के वीडियो में मंत्री की भूमिकाओं के बीच अंतर बताया जा रहा है. उन्होंने कहा, “राज्य मंत्री स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते. हालांकि, अगर कैबिनेट मंत्री उपलब्ध नहीं है, तो राज्य मंत्री अस्थायी रूप से विभाग की जिम्मेदारी संभालते हैं. इस दौरान, वे प्रमुख के रूप में कार्य करते हैं और उन्हें स्वतंत्र प्रभार वाले के रूप में संदर्भित किया जाता है.”  यूट्यूबर फैसल खान ने कहा, “स्वतंत्र प्रभार पर रहते हुए, राज्य मंत्री स्वायत्त रूप से कार्य कर सकते हैं, लेकिन कैबिनेट मंत्री के वापस आने पर, उनकी भूमिका पहले जैसी ही हो जाती है." किसी भी समय, भूमिका केवल दो में से एक ही हो सकती है - या तो राज्य मंत्री या स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री की.

खान सर से लोगों के सवाल

जैसे ही खान सर का ये वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई. एक्स पर एक यूजर ने टिप्पणी की, "आपका नाम खान सर है, और कुछ लोग आपको नक्शों का एक्सपर्ट भी कहते हैं. कोविड महामारी के दौरान आपकी ब्रांडिंग ने आपको देश भर में सनसनी बना दिया." यूजर ने आगे आलोचना करते हुए कहा, "आपने एक बार दावा किया था कि आपको 107 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है, फिर भी मंत्री पद की भूमिका के बारे में आपकी व्याख्या हास्यास्पद है. कोई भी गंभीर सरकारी परीक्षा का इच्छुक उम्मीदवार इसे गंभीरता से विचार करने के योग्य नहीं मानेगा."

Advertisement

खान सर के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं. इन आलोचनाओं से शिक्षकों की जिम्मेदारी की बारे में भी बात हो रही है, जाहिर सी बात है कि सही सूचना स्टूडेंट्स या किसी भी शख्स के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में जरूरी है कि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझें.

Advertisement

कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों की भूमिकाएं:


• राज्य मंत्री कैबिनेट मंत्रियों की सहायता करते हैं और अक्सर उनकी देखरेख में काम करते हैं. हालांकि उनकी ज़िम्मेदारियां परिभाषित हो सकती हैं, लेकिन महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों के लिए आम तौर पर कैबिनेट की मंज़ूरी की आवश्यकता होती है.
• दूसरी ओर, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री की निगरानी के बिना अपने विभागों का स्वायत्त रूप से प्रबंधन करते हैं, जिससे वे सीमित दायरे में कैबिनेट मंत्रियों के समान बन जाते हैं.

Advertisement

खान सर के स्पष्टीकरण ने इन भूमिकाओं को एक साथ जोड़ दिया, जिससे उनके दर्शकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.

Advertisement

खान सर कौन हैं?

फैसल खान, जिन्हें खान सर के नाम से जाना जाता है, एक शिक्षक हैं, जो यूट्यूब की दुनिया में भी काफी फेमस है. उनके YouTube चैनल पर 21.3 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जो उन्हें प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे प्रभावशाली शिक्षकों में से एक बनाता है. खान सर ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाया और जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. YouTube से उनकी अनुमानित मासिक आय 10-12 लाख रुपये है, जबकि उनकी कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ रुपये बताई गई है.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Budget 2024: Ladli Bahan Yojana की राशि नहीं बढ़ी, अजित पवार ने क्या कहा? | City Centre