बिहार में पहली बार महिला कबड्डी का विश्‍व कप, 1 से 10 जून के बीच होगा भव्य आयोजन; MoU साइन

महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल , थाईलैंड, हॉलैंड ,जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या, युगांडा  सहित 14 देश की टीमों के शामिल होने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला कबड्डी विश्व कप में 14 देश की टीमों के शामिल होने की संभावना है. (प्रतीकात्‍मक)
पटना :

बिहार में पहली बार एक से 10 जून 2025 के मध्‍य महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन होगा. राजगीर में होने वाले इस आयोजन के लिए शनिवार को समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर हुए. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से फेडरेशन के महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने हस्ताक्षर किए. 

भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उप कप्तान पुष्पा राणा भी इस ऐतिहासिक अवसर पर मौजूद रहीं. खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सभी का अभिनंदन किया. 

उपस्थिति लोगों का अभिनंदन करते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है.  खेल के क्षेत्र में विकास की सरकार की प्रतिबद्धता के साथ सहयोग और प्रयास के कारण बिहार को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का गौरव प्राप्त हो रहा है. 

इन देशों की टीम ले सकती है भाग 

महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल , थाईलैंड, हॉलैंड ,जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या, युगांडा  सहित 14 देश की टीमों के शामिल होने की संभावना है. 

दर्शकों के लिए मैच निशुल्क होंगे, लेकिन टिकट पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही प्राप्‍त होंगे, जिन्‍हें पास उपलब्ध नहीं हो पाएगा उनके लिए बाहर बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की जाएगी.  

राजगीर में प्रशिक्षण शिविर लगाने की मांग

जितेन्द्र प्राणसिंह ने कहा कि 15 दिन तक भारतीय टीम का प्रशिक्षण कैंप राजगीर में ही आयोजित किया जाए, जिससे भारतीय टीम को यहां के माहौल में ढलने में आसानी होगी. साथ ही बिहार के खिलाड़ियों को भी उनके साथ प्रैक्टिस करने और सीखने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

इस दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत तथा बिहार कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Weather Update | Bihar Politics | India Maldives | Rahul Gandhi