Read more!

खान सर कौन हैं, क्या वे गिरफ्तार हो गए या पुलिस हिरासत में हैं? यहां जानिए सभी जवाब

Khan Sir Arrested Or Detained: खान सर क्या गिरफ्तार हो चुके हैं या पुलिस हिरासत में हैं? उन्हें क्यों गिरफ्तार करने की नौबत आई? खान सर कौन हैं? इन सभी सवालों के जवाब यहां जानें..

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना पुलिस का कहना है कि खान सर को न गिरफ्तार किया गया है और न हिरासत में लिया गया है.

Khan Sir Arrested Or Detained: खान सर वैसे तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर हो चला है. खान सर की टीम की तरफ से दावा किया जा रहा है कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पटना पुलिस का कहना है कि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, हुआ ये कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए. बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद खान सर की टीम की तरफ से पहले बताया गया कि उन्हें हिरासत में लिया गया है. बाद में कहा गया कि गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद काफी संख्या में अभ्यर्थी गर्दनीबाग थाने पहुंच गए. बाद में, रात के समय पुलिस अपनी जीप में खान सर को कहीं ले जाती दिखी.

पटना पुलिस का बयान

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जोर देकर कहा कि खान सर को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया था और उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे. वह पुलिस स्टेशन भी खुद ही आए थे. खान सर उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में सामान्यीकरण के बारे में अफवाहों को किसी भी सच्चाई से इनकार किया, उन्हें निराधार बताया.

Advertisement

अस्पताल में हो गए भर्ती

थाने से घर आने के बाद दूसरे दिन खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है और उनकी तबीयत बिगड़ गई है. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल खान सर घर पर हैं.

कौन हैं खान सर

खान सर पटना में कोचिंग क्लास चलाते हैं. दिल्ली में भी इन्होंने कुछ समय कोचिंग सेंटर खोला है. वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. ये कभी अपना असली नाम किसी को नहीं बताते. हर पब्लिक फोरम पर जब उनसे नाम पूछा जाता है तो वो कहते हैं खान सर. खान सर कहते हैं कि कोई मेरा नाम अमित सिंह बताता है तो कोई फैजल खान. नाम न बताने के पीछे की वजह वो बताते हैं कि वो जाति और धर्म से खुद को नहीं जोड़ना चाहते, इसलिए नाम नहीं बताते.खान सर का जन्म दिसंबर 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ. केबीसी में भाग लेते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया था कि वो स्कूल में सबसे कमजोर छात्रों में से एक थे. कारण ये था कि शिक्षक सभी छात्रों को अपने लेवल पर ले जाकर पढ़ाते थे. इसके चलते उन्हें कुछ समझ नहीं आता था. बाद में कॉलेज के समय उन्हें पढ़ने में रुचि पैदा हुई तो वे खूब पढ़े. 

शिक्षक कैसे बने

शिक्षक कैसे बने सवाल पर खान सर ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन हाथ से मेडिकली फिट नहीं होने के कारण उनका सलेक्शन नहीं हुआ. खुद के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते समय उनके दोस्तों को जब कुछ समझ नहीं आता था तो वे उन्हें समझाते थे. इस पर दोस्त कहते थे कि भाई तुम बहुत बढ़िया पढ़ाते हो. फिर आसपास के छात्र पढ़ने आने लगे और फिर वो एक कोचिंग सेंटर में नौकरी करने लगे. वहां उन्होंने फीस ज्यादा देखी तो सोचा कि गरीब बच्चे कैसे इतनी फीस भर पाएंगे तो उन्होंने खुद की कोचिंग सेंटर खोल ली और आज स्थिति ये है कि उन्हें कोचिंग सेंटर में माइक लेकर क्लास लेनी पड़ती है. कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके यहां पढ़ने आते हैं.

सोशल मीडिया पर कैसे हुए हिट

सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग को लेकर कपिल शर्मा के शो में खान सर ने बताया था कि कोविड के समय कोचिंग क्लास बंद हो गए थे. वो भी अपने गांव चले गए थे. सोच नहीं पा रहे थे कि अब आगे क्या करना है. उस वक्त लग ही नहीं रहा था कि स्थिति नॉर्मल हो पाएगी. फिर यू ट्यूब पर अपनी ऑनलाइन क्लास डालने लगे. यहीं से मोबाइल ऐप से लेकर अन्य तरह से कोचिंग के काम भी शुरू हो गए. अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से वो कोचिंग चलाते हैं. इसी शो में अर्चना पूरण सिंह ने भी बताया था कि वो भी उनकी क्लास यू ट्यूब पर देखती हैं. अर्चना की तरह की गांव, कस्बों और शहरों के लोग भी खान सर के वीडियो देखते हैं. भले ही उन्हें कोई परीक्षा न देनी हो.

एक बार तो कोचिंग पर बम भी चला था

खान सर बेबाक हैं. यही कारण है कि कई बार वो अपनी जिंदगी के उन किस्सों को साझा कर देते हैं, जिन्हें आमतौर पर लोग याद नहीं रखना चाहते. एक बार खान सर ने बताया था कि पटना वाले कोचिंग पर कुछ लोग बम फेंक दिया था. एक बम तो ठीक उनके सामने आकर गिरा था, लेकिन वो फटा नहीं तो बच गए. हालांकि, उनके एक स्टूडेंट की नई स्कूटी बम से बर्बाद हो गई. खान सर ने बताया था कि चूकि वो सस्ते में कोचिंग देते हैं, इसलिए अन्य कोचिंग वालों ने उनपर बम फेंकवाया था. 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results में करारी हार के बाद Arvind Kejriwal का क्या होगा?