वक्फ बोर्ड बिल पर RJD का क्या स्टैंड है? NDTV से तेजस्वी ने बताया

Waqf Board Bill Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा बेरोजगार कौन है? हिंदू ही है ना. पलायन बिहार में सबसे ज्यादा किसका हुआ है, हिंदू का ही ना. महंगाई क्या हिंदू नहीं झेल रहा, मेरी तो शादी ही ईसाई समाज में हुई है. चर्चा असली मुद्दों पर होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Waqf Board Bill Tejashwi Yadav: वक्फ बोर्ड बिल पर घमासान छिड़ा हुआ है. बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) इसे लेकर काफी उत्तेजित है. RJD के नंबर टू नेता तेजस्वी यादव इसे लेकर धरने पर भी बैठने वाले हैं. तेजस्वी यादव से NDTV ने वक्फ बोर्ड बिल पर RJD का स्टैंड पूछा तो उन्होंने इसे सीधे असंवैधानिक बता दिया. साथ ही इसे समाज में फूट डालने वाला बता दिया.

'बीजेपी संविधान विरोधी'

तेजस्वी ने सवाल किया, आखिर इस कानून की जरूरत क्या पड़ी है? ये लोग (BJP) संविधान विरोधी हैं. आज मुसलमान के बहाने, कल सिख के बहाने. मोदी जी को बेरोजगारी पर, गरीबी पर काम करना चाहिए. यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. ये लोग (वक्फ बोर्ड) मस्जिदों के लिए, स्कूलों के लिए काम करते हैं. बीजेपी वाले हमेशा ऐसे बिल लाती हैं, जो तनाव पैदा करें. CAA, NRC भी इसी के तहत थी.

"बीजेपी समाज को बांट रही" 

बिहार में विपक्ष के नेता ने कहा कि बिहार के लोग होशियार हैं. यहां के लोग अच्छे तरीके से राजनीतिक चालों को समझते हैं. लोग जानते हैं कि बीजेपी के लोग समाज को तोड़ने की बात करते हैं. मुद्दे की बात नहीं करते. पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई के लिए ये लोग बात नहीं करते. बिहार की जनता इन बातों को समझती है. पिछली बार ये लोग हारते-हारते बच गए, लेकिन इस बार बिहार की जनता बेहद चौकन्ने हैं और इनके साजिश में नहीं फंसने वाले.मुझे गंगा-जमुनी तहजीब में यकीन है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा बेरोजगार कौन है? हिंदू ही है ना. पलायन बिहार में सबसे ज्यादा किसका हुआ है, हिंदू का ही ना. महंगाई क्या हिंदू नहीं झेल रहा, मेरी तो शादी ही ईसाई समाज में हुई है. चर्चा असली मुद्दों पर होनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने यूक्रेन को दिया बातचीत का प्रस्ताव, बढ़ी Ceasfire की उम्मीद
Topics mentioned in this article