वैशाली जिले के बराटी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस ने खाकी वर्दी की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक घर में जबरन घुसकर महिला और बच्चों समेत पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई की. इस अमानवीय घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वर्दीधारी पुलिसकर्मी निहत्थी महिलाओं को लाठियों से तब तक पीटते नजर आ रहे हैं जब तक वे बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर जातीं.
पीड़ित परिवार की महिलाओं का कहना है कि रात के समय वे घर में सो रही थीं, जब पुलिस की टीम बिना किसी महिला कांस्टेबल के घर में घुस आई. घर में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. इसके बावजूद पुलिस ने तीन साल के मासूम और बच्चियों तक को नहीं बख्शा. पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इस बर्बरता का वीडियो बनाना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने मोबाइल भी छीन लिया और पिटाई और तेज कर दी.
घटना के बाद गांव में भारी तनाव फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने गांव में भारी संख्या में बल तैनात कर दिया. आधी रात से गांव में कैंप कर रही पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी है. थानाध्यक्ष से जब इस घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि एक स्थानीय डॉक्टर ज्वाला प्रसाद की क्लिनिक पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई. लेकिन इस "कार्रवाई" में पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई और महिलाओं-बच्चों को बेहोश करने की बात पर वे चुप्पी साध गए.
ये भी पढ़ें-: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 से 4 आतंकियों को घेरा गया